संवाददाता, पटना राज्यभर में यातायात पुलिस को बॉड़ी वार्म कैमरा से लैस किया जा रहा है. पटना सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में कैमरा देने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है. वहीं, परिवहन विभाग के मुताबिक अब ग्रामीण इलाकों में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को भी यह उपकरण मिलेगा. जिसके बाद ग्रामीण इलकों में सख्ती से अभियान चलाकर जुर्माना लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. परिवहन विभाग के मुताबिक कैमरा पुलिस के कंधों पर लग जाने के बाद जुर्माना वसूलने में परेशानी होगी और एक-दूसरे पर लगाये जाने वाले आरोप की शिकायत कम से कम आयेगी. हाल के दिनों में पुलिस मुख्यालय को यातायात जांच के दौरान पुलिस व वाहन मालिक में नोक-झोक की शिकायत आती है. जिसमें देखा गया कि चालान कटाते ही वाहन मालिक शिकायत करते हुए जब्रदस्ती करने लगते समय पुलिस पर आरोप लगाते हैं कि जुर्माना जबरन लिया जाता है. इन शिकायतों पर अंकुश लग पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है