बिहटा में कम हुआ ट्रैफिक का दबाव, सामान्य हुआ यातायात

सोमवार को लगे दिनभर के जाम के बाद मंगलवार की सुबह से ही बिहटा में यातायात सामान्य रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:44 AM

कोईलवर, डोरीगंज और बिहटा में बना कंट्रोल रूम

प्रतिनिधि,बिहटा

सोमवार को लगे दिनभर के जाम के बाद मंगलवार की सुबह से ही बिहटा में यातायात सामान्य रहा. हालांकि, आरा और पटना जिला प्रशासन के काफी प्रयास के बाद स्थित सोमवार की देर शाम से ही जाम की समस्या लगभग खत्म हो गयी थी. मंगलवार को एक बार फिर बिहटा की सड़कें खाली-खाली दिखीं. मालूम हो कि रविवार से शुरू हुए भजाम को देख लोग एक बार फिर लोग परेशान हो गये थे. सोमवार को दिनभर गाड़ियां जहां-तहां खड़ी रहीं. अब 24 घंटे बाद सड़कों पर छोटी-बड़ी गाड़िया फिर से सरपट दौड़ने लगी हैं. इस संबंध में दानापुर एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि सोमवार को छपरा के डोरीगंज के पास दो ट्रकों में खराबी आ गयी थी. इसके अलावा सड़क के वनवे होने के कारण बिहटा तक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसके अलावा यूपी जाने वाले ट्रक बक्सर से लौट कर छपरा होते हुए जा रहे थे. इस वजह से भी बिहटा की सड़कों पर ज्यादा प्रेशर हो गया था. बहरहाल आरा-छपरा और पटना जिला के प्रशासन के बीच आपसी समन्वयन स्थापित कर अरवल-बिक्रम-नौबतपुर से आने वाले बालू लदे ट्रकों को धीरे-धीरे बिहटा-सरमेरा रोड से रिलीज किया जा रहा है, ताकि अचानक सड़कों पर दबाव न बढ़े. इसके लिए बिहटा, कोईलवर और डोरीगंज के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है. बिक्रम की तरफ से बिहटा आने वाले ट्रकों के लिए दिन में नो इंट्री लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version