राजधानी पटना की ट्रैफिक समस्या होंगी कम, सीएम नीतीश करेंगे इस फ्लाइओवर का नौ अगस्त को उद्घाटन…

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ अगस्त को आर ब्लॉक फ्लाइओवर (विधानसभा से पटना क्लब) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इस फ्लाइओवर से विधानसभा से वीरचंद पटेल पथ और आयकर गोलंबर आसानी से पहुंचा जा सकेगा. साथ ही आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधानसभा, पुरानी सचिवालय, हजभवन होते हुए एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा. इससे पटना के मुख्य मार्ग जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2020 6:11 AM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ अगस्त को आर ब्लॉक फ्लाइओवर (विधानसभा से पटना क्लब) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इस फ्लाइओवर से विधानसभा से वीरचंद पटेल पथ और आयकर गोलंबर आसानी से पहुंचा जा सकेगा. साथ ही आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधानसभा, पुरानी सचिवालय, हजभवन होते हुए एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा. इससे पटना के मुख्य मार्ग जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जायेगा.

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से फ्लाइओवर का निर्माण

इस फ्लाइओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से किया गया है. करीब 960 मीटर लंबे इस फ्लाइओवर का निर्माण कार्य 106 करोड़ रुपये की लागत से नवंबर, 2015 में शुरू हुआ था. फ्लाइओवर में आर ब्लॉक गोलंबर के पास 125 मीटर लंबाई और साढ़े 11 मीटर चौड़ाई की एलिवेटेड रोटरी बनायी गयी है.

Also Read: Bihar Election 2020: राहुल गांधी ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए दिया निर्देश, बिहार चुनाव की तैयारी का दिया यह संदेश…
फ्लाइओवर के तीन आर्म

इस फ्लाइओवर के तीन आर्म है. पहला जीपीओ आर्म है, जिससे पूर्व की दिशा में शहर से बाहर निकला जा सकता है. दूसरा आर्म विधान सभा से शुरू होकर आर ब्लॉक तक है. तीसरा आर्म आर ब्लॉक से शुरू होकर वीरचंद पटेल पथ की ओर जाता है. इसके निर्माण से यात्री सीधे रेलवे स्टेशन से बिना किसी रुकावट के हवाई अड्डा या अन्य स्थानों पर जा सकते हैं. फिलहाल केवल दूसरे और तीसरे आर्म पर ही यातायात शुरू की जा रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version