13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सख्त हुआ ट्रैफिक नियम, अब जिला मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

बिहार में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक नियमों को अब जिला स्तर तक सख्त किया जा रहा है. प्रमंडलीय मुख्यालय के बाद अब जिला मुख्यालयों में सीसीटीवी के माध्यम से यातायात पर निगाह रखी जायेगी. साथ ही नियम तोड़नेवालों पर ई-चालान किया जायेगा.

पटना. जिला मुख्यालयों के भीड़-भाड़ वाले व्यस्तम एवं अन्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.इसके माध्यम से यातायात की निगरानी की जायेगी. बिना हेलमेट बाइक चलाने और अन्य यातायात नियम को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. यह प्रस्ताव बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक से पारित किया गया है. जल्द की बिहार सड़क सुरक्षा परिषद परिवहन विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों में सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर प्रकाशित किया जायेगा.

प्रमंडलीय मुख्यालयों में लगेंगे 3-3 सीसीटीवी कैमरे

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालयों में सीसीटीवी के माध्यम से यातायात उल्लंघन करने वालों की निगरानी एवं चालान का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रमंडलीय जिला मुख्यालयों में तीन-तीन व अन्य जिला मुख्यालयों के दो-दो चौराहों को चिह्नित करने के बाद कैमरे लगाये जायेंगे. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (यातायात) से प्रस्ताव मांगा गया है.

पटना में 99 प्रतिशत वाहन चालक पहनते हैं हेलमेट

पटना में आधुनिक सीसीटीवी कैमरे एवं हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से यातायात उल्लंघनकर्ताओं की इ- चालानिंग की जा रही है. परिवहन एवं पुलिस की सख्ती की वजह से हेलमेट की प्रतिशतता में वृद्धि हुई है.लगभग 99 प्रतिशत वाहन चालक दोपहिया वाहन चलाते हेलमेट पहनते हैं.यही नहीं बाइक एवं स्कूटी चालक के साथ पीछे बैठने वाले भी हेलमेट लगाते हैं.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

स्मार्ट सिटी में एसटी कैमरे से होगी ई-चालान

राज्य के जिन शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है वहां यातायात उल्लंघनकर्ताओं की निगरानी एवं ई-चालान स्मार्ट सिटी अत्याधुनिक कैमरे के माध्यम से की जायेगी एवं बाकी शहरों में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा लगाये गये कैमरे के माध्यम से ई-चालान का कार्य किया जायेगा.

वर्ष 2022 में बिना हेलमेट 1628 लोगों की मृत्यु

विभाग के मुताबिक राज्य में 2022 में कुल 10801 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं. इन सड़क दुर्घटनाओं में 8898 लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें 1628 लोगों की मौत दोपहिया वाहन चलाते व सवारी करते हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें