Loading election data...

पटना में सख्त होंगे ट्रैफिक नियम, अटल पथ पर घटी स्पीड लिमिट, बेली रोड पर बनेंगे 4 फुट ओवर ब्रिज

पटना में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने पथ निर्माण विभाग, ट्रैफिक बीएसआरडीसी और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए.

By Anand Shekhar | March 23, 2024 7:25 PM

पटना की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक बेली रोड पर चार फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. यह पुल पुनाईचक, जू गेट नंबर एक, तारामंडल और सगुना मोड़ के पास बनेगा. इसके अलावा कंकड़बाग में फुट ओवर ब्रिज बनाने का भी निर्णय लिया गया. इन ओवर ब्रिज का डिजाइन अटल पथ पर बने फुट ओवर ब्रिज के समान होगा. इसके साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए पटना वीमेंस कॉलेज के पास फुटओवर ब्रिज पर लिफ्ट भी लगाई जाएगी. इतना ही नहीं अटल पथ पर गति सीमा भी नए सिरे से निर्धारित की गई है.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग की बैठक

दरअसल, सड़क सुरक्षा पर गठित सर्वोच्च न्यायालय की समिति के निर्देश पर शनिवार को पटना में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं पैदल यात्रियों को सड़क पार करने की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने पथ निर्माण विभाग, यातायात बीएसआरडीसी और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. इस मीटिंग में राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज, नगर आयुक्त अनिमेश पराशर, पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार चौधरी, अधिक्षण अभियंता , पथ निर्माण धंनजय कुमार बम्पट, अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था राजेश रौशन आदि मौजूद थे.

बैठक की जानकारी देते हुए परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में फुट ओवर ब्रिज और अंडर पास के निर्माण के लिए बजट आवंटित किया गया है. सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से नेहरू मार्ग (बेली रोड) समेत पांच अन्य स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है.

अटल पथ पर स्पीड लिमिट हुई निर्धारित

बैठक के दौरान अटल पथ पर हो रहे सड़क हादसों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि अटल पथ पर तेज रफ्तार के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस कारण गति सीमा दोबारा निर्धारित की गई है. सचिव ने कहा है कि चार पहिया और सामान्य वाहनों के लिए 70 किलोमीटर प्रति घंटा, बसों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा और तीन पहिया और ऑटो के लिए 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तय की गई है. इसके साथ ही स्पीड कैमरे से निगरानी की जाएगी और निर्धारित गति सीमा से अधिक गति चलाने वाले चालकों पर सख्ती से जुर्माना लगाया जाएगा.

फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए मांगा गया स्टीमेट

परिवहन सचिव ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए तत्काल प्राक्कलन एवं डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया गया. डिजाइन प्राप्त होने पर चुनाव आयोग से मंजूरी के लिए अनुरोध किया जाएगा

सड़क सुरक्षा संबंधित समस्याओं का होगा समाधान

परिवहन सचिव ने विभाग को सड़क सुरक्षा के लिहाज से सड़कों पर कहां-कहां समस्या है और उसका समाधान क्या हो सकता है, इसकी जानकारी देने को कहा है. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के माध्यम से ऐसी सड़कों व चौराहों का संयुक्त निरीक्षण कर समाधान किया जायेगा.

Also read : डेंजर जोन बना पटना का ‘अटल पथ’

नगर निगम करेगा लिफ्ट का रखरखाव और बिजली बिल का भुगतान

पथ निर्माण विभाग से सहमति मिलने के बाद नगर निगम ने फुट ओवर ब्रिज के रखरखाव, लिफ्ट के रखरखाव और बिजली बिल के भुगतान की जिम्मेदारी ली है. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह काम करेगा. इसके लिए इसका रखरखाव आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा. इसकी भरपाई विज्ञापन से होने वाली आय से की जाएगी.

एक्सीडेंट के कारणों का अध्ययन करने का निर्देश

परिवहन विभाग के सचिव ने एसपी ट्रैफिक पटना को बेली रोड, अटल पथ, गंगा पथ पर दुर्घटना के कारणों का विस्तृत अध्ययन करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता है, उसकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के जरिए चालान काटने की व्यवस्था में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

Also Read : बिहार के इस शहर में भी अब ट्रैफिक लाइट, वाहन चालकों को रहना होगा सतर्क, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना

Next Article

Exit mobile version