पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण बदली यातायात व्यवस्था, कई जगह बड़े वाहनों की इंट्री बंद
गांधी मैदान के पास स्थित चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक की ओर जाने वाले लेन को मगध महिला कॉलेज के पास से डायवर्ट कर कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर आने वाले लेन में मिला दिया गया है.
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के कारण साेमवार को गांधी मैदान के समीप स्थित काली मंदिर ऑटो स्टैंड को हटा कर चिल्ड्रेन पार्क के पास ले जाया गया है. साथ ही रेडक्रॉस के सामने निर्माण शुरू होने की वजह से उसके सामने की सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई परिवर्तन किये गये हैं.
चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक की ओर जाने वाला लेन डायवर्ट
गांधी मैदान के पास स्थित चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक की ओर जाने वाले लेन को मगध महिला कॉलेज के पास से डायवर्ट कर कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर आने वाले लेन में मिला दिया गया है. इसके साथ ही साथ ही बगल के फुटपाथ तक फैला कर इस लेन को दो भाग में बांट दिया गया है. लेन का बांया सिरा पकड़ कर लोग मगध महिला से कारगिल चौक की ओर जा पायेंगे जबकि उसके बगल वाले सिरे से कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर आयेंगे.
कारगिल चौक से चिल्ट्रेन पार्क की ओर नहीं जायेंगे बड़े वाहन
चूंकि गांधी मैदान के पास के सड़क की एक लेन को दो भागों में बांटा गया है. इसी कारण से सड़क के दोनों हिस्से संकरे हो गये हैं. इसलिए ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों के कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर आने पर रोक लगा दी गयी है. इन्हें अब उद्योग भवन की आेर से घूम कर जाना होगा.
Also Read: BPSC PT परीक्षा को दो पाली में कराने का हो रहा विरोध, अभ्यर्थियों ने Twitter पर चलाया हैशटैग अभियान
क्या कहा ट्रैफिक एसपी ने
पटना के ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने कहा कि अभी ट्रायल के आधार पर यह रोक लगायी गयी है. दो दिनों के ट्रायल के अनुभव को देखते हुए आगे यातायात संबंधित अंतिम निर्णय लिया जायेगा. मेट्रो प्रोजेक्ट का इस क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा होने तक बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहेगी.