Dussehra 2022 : पटना में रावण वध के लिए बदली गई है यातायात व्यवस्था, गांधी मैदान की ओर नहीं जायेंगे वाहन
विजय दशमी के दिन पटना के गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन किया जा रहा है. यहां सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण के लिए का तरह के व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस दौरान गांधी मैदान इलाके में वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
आज विजय दशमी के दिन पटना के गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन किया जा रहा है. यहां सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण के लिए का तरह के व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रावण वध के दौरान किसी को गांधी मैदान के अंदर बाहर आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए गांधी मैदान के तमाम गेट खोल दिए गए हैं. गांधी मैदान को छह अक्तूबर से आम जनों के लिए खोल दिया जायेगा. इस आयोजन को लेकर किसी भी तरफ से वाहनों को गांधी मैदान की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. वहीं गाड़ियों की पार्किंग के लिए गांधी मैदान के आस पास के इलाकों में व्यवस्था की गई है. रावण वध के दौरान कैसी रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था इस वीडियो में देखें