नये टर्मिनल भवन में सुगम होगी यातायात व्यवस्था

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में नये टर्मिनल भवन के लिए यातायात संचालन प्लान को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:02 AM
an image

संवाददाता,पटना जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में नये टर्मिनल भवन के लिए यातायात संचालन प्लान को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने समीक्षा की. उन्होंने टर्मिनल भवन में यातायात को सुगम बनाने को लेकर कई विभागों को निर्देश दिया, जिससे कि यातायात की व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनी रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि नये टर्मिनल भवन के सामने यातायात की ऐसी व्यवस्था रहे कि परिसर में यात्रियों के आवागमन एवं वाहनों के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो. इस दिशा में सुरक्षा उपायों जैसे ट्रैफिक सिगनल, सड़क संकेतों और पैदल यात्रियों के लिए अलग रास्ता चिह्नित करने का निर्देश दिया. परिसर में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अतिरिक्त सूचना संकेतों और मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त पटना प्रमंडल मयंक वड़वड़े, दक्षिण बिहार पावर डिष्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version