17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रखंडों में सुगम होगा आवागमन

जल संसाधन विभाग द्वारा मधुबनी और दरभंगा जिले के चार प्रखंडों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली सकरी शाखा नहर के बायां सेवा पथ का कालीकरण कार्य कराया जा रहा है.

संवाददाता,पटना जल संसाधन विभाग द्वारा मधुबनी और दरभंगा जिले के चार प्रखंडों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली सकरी शाखा नहर के बायां सेवा पथ का कालीकरण कार्य कराया जा रहा है.16 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बन जाने से दोनों जिलों के बीच आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा. योजना का लगभग 68 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है.फरवरी 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. जल संसाधन विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस योजना के कार्यान्वयन से जहां जल संसाधन विभाग की टीम को नहरों के संचालन एवं देख-रेख में सुविधा होगी, वहीं मधुबनी और दरभंगा जिले को जोड़ने के लिए आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा. इससे पंडौल, दरभंगा सदर, मनीगाछी और बेनीपुर के नरपतनगर, कनकपुर, राघोपुर, पठानकवई, तरौनी, नेहरा, पैक्टॉल, हरपुर, हावीभौर, लक्ष्मणपुर, कोठबन्ना, बैगनी तथा गणेश बनौली इत्यादि पंचायतों के निवासी एवं किसान लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें