छितनावा-उसरी सड़क पर फरवरी से होगा आवागमन

दानापुर स्टेशन से शिवाला के बीच ट्रैफ्रिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए छितनावा से उसरी सड़क का निर्माण हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:30 AM

संवाददाता, पटना

दानापुर स्टेशन से शिवाला के बीच ट्रैफ्रिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए छितनावा से उसरी सड़क का निर्माण हो रहा है. इस सड़क के फरवरी 2025 में चालू होने की संभावना है. इसके लिए सड़क निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. छितनावा से उसरी के बीच 7.10 किलोमीटर सड़क के बनने से एनएच-30 शिवाला के पास आवागमन की सुविधा बढ़ जायेगी. इससे दानापुर स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इसके चालू होने से पटना शहर के लोगों को शिवाला की ओर जाने के लिए दानापुर स्टेशन के समीप से होकर गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी. दानापुर कैंट द्वारा रास्ता बंद किए जाने के बाद से ग्रामीणों व डीपीएस स्कूल आने-जाने में भी सहूलियत के लिए बाइपास रोड के रूप में इसका निर्माण हो रहा है. केंद्रीय सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के सहयोग से पटना निर्माण विभाग की देखरेख में सड़क बन रही है. साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क का हो रहा निर्माण छितनासवा से उसरी के बीच साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण हो रहा है. पहले ग्रामीण सड़क होने के कारण इसकी चौड़ाई लगभग पांच मीटर थी. सूत्र ने बताया कि सड़क का स्टर्बटिंग प्वाइंट एनएच-30 के पास छितनावा व अंतिम छोर दानापुर-शिवाला रोड में उसरी गांव के पास है. सड़क के निर्माण पर 13762 लाख रुपये खर्च हो रहा है. पिछले दो साल से सड़क का निर्माण हो रहा है. इसके लिए 0.70 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. सड़क का निर्माण चार मौजा में हो रहा है. इसमें लोदीपुर, कठौतिया, चकदौद व छितनावा शामिल है. इस सड़क के निर्माण से उसरी, चांदमारी, लोदीपुर, मठियापुर, मुबारकपुर, आंनद बाजार समेत आसपास के इलाके में आवागमन सुगम होगा.इसका फायदा छितनावां इलाके की बड़ी आबादी को मिलेगा.सगुना मोड़ से सीधे शिवाला मोड़ जाना आसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version