तीन एसएच से होकर इसी साल बरसात के बाद आवागमन होगा शुरू

राज्य में तीन स्टेट हाइवे (एसएच) से होकर इसी साल बरसात के बाद आवागमन शुरू हो जायेगा. इन सभी का निर्माण करीब 109 किमी लंबाई में करीब 712 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:45 PM

तीनों एसएच का निर्माण 109 किमी लंबाई में 712 करोड़ की लागत से हो रहा है संवाददाता, पटना राज्य में तीन स्टेट हाइवे (एसएच) से होकर इसी साल बरसात के बाद आवागमन शुरू हो जायेगा. इन सभी का निर्माण करीब 109 किमी लंबाई में करीब 712 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इन सड़कों के बनने से औरंगाबाद, गया, नवादा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले में सड़क सुविधा बेहतर होगी. इसमें एसएच-101 अंबा-देव-मदनपुर का 32 किमी लंबाई में करीब 184 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही एसएच-103 मंझवे-गोविंदपुर का 42 किमी लंबाई में करीब 211 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है. साथ ही एसएच-105 बेतिया-नरकटियागंज का 35 किमी लंबाई में करीब 317 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है. सूत्रों के अनुसार औरंगाबाद जिले में अंबा से शुरू होकर देव और मदनपुर के मिठइया मोड़ जीटी रोड तक एसएच-101 का निर्माण 10 मीटर चौड़ाई में किया जा रहा है. इस सड़क के बनने से औरंगाबाद जिला के लोगों को जीटी रोड तक बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. साथ ही गया की तरफ आवागमन में सुविधा बढ़ेगी. अंबा माता मंदिर और देव के सूर्य मंदिर जाना आसान हो जायेगा. साथ ही गया, नवादा, बिहारशरीफ, बांका, भागलपुर, औरंगाबाद आदि जगहों पर पहुंचने के लिए अपेक्षाकृत कम दूरी तय करनी पड़ेगी. इससे समय की बचत होगी. एसएच-103 और एसएच-105 का निर्माण : वहीं, नवादा जिले में एसएच-103 हिसुआ के मंझवे से अकबरपुर होते हुये गोविंदपुर सड़क का निर्माण होने से नवादा और झारखंड के खनिज तत्वों वाले क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी. ककोलत जलप्रपात पर्यटन स्थल जाने में भी सुविधा होगी. इसके अतिरिक्त यह एसएच देवघर और गया जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा. इसके साथ ही बेतिया से नरकटियागंज एसएच-105 के बन जाने से बेतिया से नरकटियागंज आने- जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा. साथ ही चनपटिया से नरकटियागंज आने-जाने के लिए कम दूरी तय करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version