Bihar News: ‘ हेल्लो..आपके नाम से सिम कार्ड खरीदाया है…’ जानिए एक कॉल से कैसे डिजिटल अरेस्ट हो रहे लोग
Bihar News: आप भी डिजिटल अरेस्ट हो सकते हैं. अगर आपको भी साइबर शातिरों का फोन कॉल आए तो सतर्क रहिए. ट्राइ की ओर से लोगों को सतर्क किया जा रहा हैं...
Bihar News: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके ठगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. बिहार के भी कई लोग इन साइबर शातिरों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. ये साइबर शातिर इस तरह माहौल बनाते हैं कि सामने वाला घबरा जाता है और उसकी बातों को सही मानकर हर कदम उसी तरह उठाना शुरू करता है जिस तरह का निर्देश साइबर ठग उन्हें फोन कॉल्स पर देता है. ये साइबर शातिर कभी खुद को किसी जांच एजेंसी के अधिकारी बताकर डराते हैं तो कभी ट्राइ के अधिकारी बताकर लोगों को चूना लगाते हैं. ट्राइ (TRAI) ने भी मैसेज भेजकर लोगों को सतर्क करना शुरू किया है.
TRAI के नाम से आए फोन तो रहें सतर्क
अगर आपको कोई फोन कॉल अंजान नंबर से आता है तो आप सतर्क हो जाएं. ये कॉल साइबर फ्रॉड के भी हो सकते हैं और वो आपसे मोटी रकम ऐंठने के चक्कर में हो सकता है. दरअसल, इन दिनों साइबर शातिरों ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का अधिकारी खुद को बताकर लोगों को झांसे में लेने का काम शुरू किया है. जिन लोगों को टारगेट किया जाता है उन्हें फोन भी कुछ इस तरह आता है जिससे वो इसे सही में ट्राइ से आया फोन समझ बैठते हैं.
ALSO READ: पटना के शिक्षक 3 घंटे रहे डिजिटल अरेस्ट, वीडियो कॉल पर आए 6 शातिर, कमरे में अकेले भेजकर ऐंठे 98 हजार
कैसे झांसे में लेते हैं साइबर शातिर?
पहले एक रिकॉर्डेड वाइस मैसेज कॉल पर आता है जिसके जरिए बताया जाता है कि आपका नंबर अगले कुछ घंटे में बंद हो जाएगा. अधिक जानकारी के लिए 1 दबाएं. जब 1 दबाते हैं तो एक व्यक्ति फोन पर आपकी जानकारी लेता है. वह आपको बताता है कि आपके नाम से एक सीम कार्ड मुंबई या अन्य जगह खरीदा गया है और उससे धमकी दी जाती है. लोगों से फ्रॉड किए जाते हैं. वह केस दर्ज होने की धमकी देकर उक्त व्यक्ति को एक पता देता है कि आकर मुंबई या दिल्ली में मिलिए. जब कोई व्यक्ति उसकी बात में आ जाता है और यहीं से रफा-दफा करने की मांग करता है ताे वह उसे डिजिटल अरेस्ट करके उसके द्वारा पैसे अपने दिए बैंक खाते में डलवाता है.
पटना में शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट किया, 98 हजार ठगे
पटना में एक शिक्षक को इसी तरह ट्राइ के नाम से कॉल करके झांसे में लिया गया. साइबर शातिरों ने उन्हें डरा-धमका कर करीब तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. शिक्षक को एक कमरे में जाने के लिए कहा और इस कदर डराया कि वो खुद को फंसता देखकर 98 हजार रुपए उन साइबर शातिरों के खाते में ट्रांसफर कर बैठे. साइबर थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है.
TRAI भी लोगों को कर रहा सतर्क
इधर, इस तरह के मामले बढ़ते देखकर ट्राइ ने लोगों को सतर्क करना शुरू कर दिया है. लोगों को मैसेज भेजकर सतर्क किया जा रहा है. ट्राइ के मैसेज में बताया जा रहा है कि ट्राइ कभी भी ग्राहकों को इस तरह का कॉल नहीं करता है. ट्राइ के नाम से आ रहे ऐसे मैसेज और कॉल से सतर्क रहें. इस तरह का कोई कॉल आए तो ट्राइ को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित करें.