गौरीचक में कोहरे में छड़ लगा ट्रेलर पलटा, कई दुकानें हुईं क्षतिग्रस्त

patna news: फुलवारीशरीफ. पटना-गया रोड में गौरीचक मोड़ के पास घना कोहरे के चलते देर रात छड़ लोडेड तेज रफ्तार से जा रहा ट्रेलर अचानक पलट गया, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:40 PM

फुलवारीशरीफ. पटना-गया रोड में गौरीचक मोड़ के पास घना कोहरे के चलते देर रात छड़ लोडेड तेज रफ्तार से जा रहा ट्रेलर अचानक पलट गया, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. हादसे में ट्रेलर का चालक भी जख्मी हुआ और वह कहीं इलाज के लिए भाग गया. सुबह-सुबह लोगों ने देखा कि सड़क किनारे सब्जी अंडा फल और कई फुटपाथ दुकानदारों की दुकान पर एक छड़ लदा ट्रेलर पलटा है. हादसे में चार से पांच दुकान में रखा सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया.

दुकानदारों ने बताया कि उनकी छोटी-मोटी दुकान में हजारों का नुकसान हुआ है. दुकान के अंदर रखा सामान एक भी सही सलामत नहीं बचा, सब बर्बाद हो गया. स्थानीय गौरीचक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक का पता लगाने में जुट गयी थी.

इस घटना से दुकानदार आक्रोशित दिखे, जिन्हें पुलिस ने समझाया की ट्रेलर मालिक के आने पर आप लोगों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति करायी जायेगी.

इ-रिक्शा की ठोकर से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त

मोकामा. मोकामा स्टेशन का पूर्वी रेलवे फाटक इ-रिक्शा की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया. इस मामले में आरपीएफ ने इ-रिक्शा के चालक जितेंद्र कुमार, मोदनगाछी निवासी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इ-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है.

ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस में यात्री की मौत

मोकामा. ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस में 50 वर्षीय यात्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के मुताबिक यात्री जनरल बोगी में सवार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version