22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Accident: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर हादसा, पटरी से उतरे चार डिब्बे

Train Accident: इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, अप लाइन पर परिचालन काफी देर तक बाधित हो गया. कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए. शुक्र था कि तेल के टैंकर खाली थे, इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया.

Train Accident: पटना. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी के चार टैंकर पटरी से उतर गए. यह घटना शंटिंग के दौरान हुई है. इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, अप लाइन पर परिचालन काफी देर तक बाधित हो गया. कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए. शुक्र था कि तेल के टैंकर खाली थे, इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें कुछ समय के लिए रोकी गईं.

मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन के सोनपुर रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. मरम्मत कार्य की निगरानी की. घटनास्थल पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मरम्मत का काम किया जा रहा है. घटना के कारण अप लाइन पर कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है. बार-बार प्रयास करने के बावजूद ईसीआर जोन के कोई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस घटना पर टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

हादसे के बाद इधर-उधर रोकी गईं कई ट्रेनें

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल टैंकर के बेपटरी होने के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों को मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, ठोली आदि स्टेशन पर ही कई घंटों तक रोकना पड़ा. जानकारी के अनुसार, तेल के तीन टैंकर पूरी तरह से उतर चुके थे, जबकि एक टैंकर आंशिक रूप से उतरा था. नारायणपुर अनंत स्टेशन यार्ड में इस तरह की घटना डेढ़ महीने के अंदर यह दूसरी बार है. तेल टैंकर के बेपटरी होने से दीघरा रेलवे गुमटी जाम हो गया. आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें