बीकानेर एक्सप्रेस हादसा: बिहार में हेल्पलाइन नंबर जारी, यात्रियों की जानकारी भी आयी सामने
बीकानेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल में हादसे का शिकार हो गयी. इस ट्रेन में बिहार के सैकड़ो यात्री सवार थे. दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. बिहार में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यहां देखें...
बीकानेर एक्सप्रेस (Bikaner express accident) गुवाहाटी जाने के क्रम में पश्चिम बंगाल के मयनागुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह ट्रेन बिहार के रास्ते ही असम जाती है. गुरुवार को बंगाल में जब 15633 बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी तो बिहार में भी हाहाकार मच गया. दरअसल, पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली इस ट्रेन में बिहार के सैकड़ो यात्री सवार थे. बिहार में अब हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.
पटना जंक्शन से 98 यात्री सवार
पश्चिम बंगाल के मयनागुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में पटना जंक्शन से 98 यात्री सवार हुए थे. यह ट्रेन सुबह चार बजे पटना जंक्शन आती है. हालांकि गुरुवार को यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे पटना जंक्शन पहुंची थी. यहां से खुलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जंक्शन और खगड़िया भी है.
यात्रियों के परिजन चिंतित
न्यू बरौनी जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 7:35 के बजाय सुबह 9:07 बजे खुली थी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को इस ट्रेन में पटना जंक्शन से एसी टू में दो, एसी थ्री में 10, स्लीपर में 37 और सेकेंड सीटिंग में 49 यात्रियों के आरक्षण थे. मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 लोग सवार हुए थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही उन यात्रियों के परिजन चिंतित हो गये, जो इस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे.
Also Read: बीकानेर एक्सप्रेस हादसा: बिहार के 100 से अधिक यात्री ट्रेन में सवार, भीषण हादसे की तसवीरें आयी सामने
बिहार में हेल्पलाइन नंबर
– पटना जंक्शन – 9341505993 और 9341506016
– दानापुर- 06115-232398 और 7759070004
– मोकामा – 9341506022
– किउल – 9341506032
– झाझा – 9341504997
– आरा – 9341505981
– सोनपुर – 06158-221645
– नवगछिया- 8252912018
– बरौनी- 8252912043
– खगड़िया -8252912030
– पंडित दीन दयाल जंक्शन (यूपी)- 02773677/ 05412-253232
तीन यात्रियों की मौत की सूचना
घटना के बारे में पता चला है कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे जब बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अपने गंतव्य की दिशा में बढ़ रही थी, तभी इसके 12 डिब्बे एक-एक कर पटरी से उतर गये. इनमें सात डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. डिरेलमेंट का प्रभाव इतना गहरा था कि चारों डिब्बे एक-दूसरे पर जा चढ़े. माना जा रहा है कि गुरुवार की शाम छह बजे तक जिन तीन यात्रियों को मृत अवस्था में बरामद किया गया, वे इन्हीं डिब्बों में यात्रा कर रहे होंगे. बताया गया है कि हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी मिली है कि बीकानेर से इस ट्रेन में करीब 700 यात्री सवार हुए थे.
हरकत में प्रशासन
घायल यात्रियों का बचाव कार्य चला रहे लोगों ने पास के मयनागुड़ी अस्पताल भिजवाने का इंतजाम किया. शाम साढ़े छह बजे तक इस अस्पताल में करीब 20 घायल यात्रियों को भिजवाया गया था. जो ज्यादा गंभीर रूप से घायल लोग मिले, उन्हें जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. इस बीच हादसे की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज को भी हर तरह की आपात सेवा के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया था.
Posted By: Thakur Shaktilochan