Train Accident: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 20 लोग जख्मी

Train Accident: मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस की चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद ट्रेन में आग लग गई. हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है

By RajeshKumar Ojha | October 11, 2024 11:29 PM
an image

Train Accident चेन्नई से दरभंगा आ रही मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (Mysuru-Darbhanga Express) कवरैप्पेटूटै स्टेशन के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. इस हादसे में 20 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. यह हादसा तमिलनाडु के कवरैप्पेटूटै के पास हुई है. जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार शुक्रवार रात 8 बजे मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकरा गई है. इस टक्कर में ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन में बैठे 20 से ज्यादा लोग जख्मी होने की सूचना है.

पीटीआई के अनुसार कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी, तभी पीछे से मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन उससे टकरा गई है. सूत्रों के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच डिरेल हुए हैं, उनमें आग भी लगी है. मौके पर एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है. यह ट्रेन बिहार के दरभंगा जा रही थी. घटना के बाद सामने आए वीडियो में हादसे की जगह पर आग लगी हुई देखी जा सकती है.

Train accident: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 20 लोग जख्मी 2

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे सूत्रों का कहना है कि यह घटना शुक्रवार की रात 8:27 बजे के आसपास की है. जब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी. ट्रेन के लूप लाइन में एंट्री के साथ ही चालक दल को जोरदार झटका लगा. इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई.

इस दुर्घटना के कारण चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है. रेलवे परिचालन को सामान्य करने के प्रयास में लगे हैं. रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल पर सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल से एक मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल भी पहुंच गया है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक, चेन्नई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

हेल्प लाइन नंबर 1: 04425354151

हेल्प लाइन नंबर 2: 04424354995

(खबर अपडेट हो रही है)

Exit mobile version