Train Cancelled: पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द, 51 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
Train News पटना गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर 22358/22357 गया एलटीटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन गया से किया गया है. यह ट्रेन 23 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
Train Cancelled: पटना लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य समेत अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. इसको देखते हुए ट्रेन नंबर 12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि 51 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द की गयी ट्रेनें
– गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 15 से 26 अक्टूबर- गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – 15 से 26 अक्टूबर
– गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – 23 से 26 अक्टूबर- गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस – 24 से 27 अक्टूबर
– गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल – 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर- गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल – 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर
– गाड़ी सं. 04032 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल – 15 से 27 अक्टूबर- गाड़ी सं. 04031 सहरसा-आनन्द विहार स्पेशल – 16 से 28 अक्टूबर
– गाड़ी सं. 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस – 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर- गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार एक्सप्रेस – 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर
– गाड़ी सं. 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल – 19 एवं 26 अक्टूबर- गाड़ी सं. 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 18 एवं 25 अक्टूबर
– गाड़ी सं. 04195 आगरा कैण्ट-फारबिसगंज स्पेशल – 18 एवं 25 अक्टूबर- गाड़ी सं 04196 फारबिसगंज-आगरा कैण्ट स्पेशल – 19 एवं 26 अक्टूबर
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन–
कटिहार से 22 से 26 अक्टूबर तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.
– अमृतसर से 22 से 26 अक्टूबर तक खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.- कटिहार से 16 से 21 अक्टूबर तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.
-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.- सहरसा से 16 से 27 अक्टूबर तक खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
– गुवाहाटी से 16 एवं 23 अक्टूबर को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.- सहरसा से 20 एवं 27 अक्टूबर को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
– कटिहार से 17 एवं 24 अक्टूबर को खुलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.- कटिहार से 22 अक्टूबर को खुलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.