21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे पहले से ही ट्रेनों की मिलेगी सूचना

ट्रेन से सफर करना अब और आसान हो जायेगा. इसके लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को हाजीपुर स्थित मुख्यालय के सभाकक्ष में ऑटोमेटेड पैसेंजर इन्फाॅर्मेशन सिस्टम (एपीआइएस) की लांचिंग की

संवाददाता, पटना ट्रेन से सफर करना अब और आसान हो जायेगा. इसके लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को हाजीपुर स्थित मुख्यालय के सभाकक्ष में ऑटोमेटेड पैसेंजर इन्फाॅर्मेशन सिस्टम (एपीआइएस) की लांचिंग की. इस सिस्टम के माध्यम से स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी एकीकृत रूप से मिलेगी़ प्रारंभिक चरण में पूर्व मध्य रेल के छोटे-बड़े लगभग 500 स्टेशनों को इस सिस्टम से लैस किया जायेगा. इसके तहत सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगायी जायेगी, जो क्रिस के सर्वर से रेल परिचालन से संबंधित संपूर्ण डाटा प्राप्त करेगी. इस स्क्रीन पर चार घंटे पूर्व से ही ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त अद्यतन सूचनाएं लगातार स्वतः प्रदर्शित होती रहेंगी. इनमें ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय, रनिंग स्टेटस के साथ-साथ कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आयेगी, ये सभी सूचनाएं यात्री प्लेटफाॅर्म पर लगी स्क्रीन पर देख पायेंगे. अगर किसी तकनीकी कारणवश प्लेटफाॅर्म में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है, तो इसकी भी सूचना दी जायेगी. इसके द्वारा इंजन के बाद ट्रेन के कोच का क्रम भी देखने को मिलेगा. इससे यात्रियों को अपने-अपने कोच का सही जानकारी का पता लग जायेगा, जिससे ट्रेन में चढ़ने में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें