13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में मूसलाधार बारिश ने रोकी रेल की रफ्तार, साबरमती-बाघ समेत आधा दर्जन ट्रेनें लेट

Train News Bihar: तेज बारिश की वजह से जंक्शन आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें लेट रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस अपने समय से करीब 2.30 घंटे लेट जंक्शन पहुंची.

उत्तर बिहार में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही है. मुजफ्फरपुर स्टेशन होकर आने वाली कई ट्रेनें लगातार देरी से पहुंच रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि उत्तर बिहार में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है.

जानकारी के अनुसार तेज बारिश की वजह से जंक्शन आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें लेट रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस अपने समय से करीब 2.30 घंटे लेट जंक्शन पहुंची.

इसमें पाटलिपुत्र रक्सौल, 1.20 घंटा, पुणे स्पेशल, शहीद एक्सप्रेस बाघ एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट रही. स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि ट्रेन जंक्शन पर समय से खुली है. दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनें कुछ लेट है. यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई है. हालांकि हम इसे मेंटेन कर रहे है.

इधर, बिहार में भारी बारिश से हालात भयावह बने हुए हैं. जल संसाधन विभाग के अनुसार, सुपौल जिले के डागमारा मार्जिनल बांध की मरम्मत हो रही है. इसके अलावा राज्य में विभाग के अंतर्गत सभी बांध सुरक्षित हैं. विभाग ने बाढ़ प्रबंधन की विशेष निगरानी के लिए पटना, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, कटिहार और बेगूसराय जिलाें में एक-एक अधीक्षण, कार्यपालक और सहायक अभियंता की टीमों का गठन किया है. इस तरह तीन-तीन वरिष्ठ अभियंताओं की छह टीमें बनायी गयी हैं.

वहीं कोसी नदी का जल स्तर कटिहार जिले के कुरसेला में खतरे के निशान से 123 सेमी और खगड़िया जिले के बलतारा में 100 सेमी ऊपर था. कमला बलान का जल स्तर मधुबनी जिले के झंझारपुर में खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर था. यह स्थिर है. अधवारा समूह की नदियां दरभंगा जिले के एकमी घाट पर खतरे के निशान पर पहुंच चुकी थीं. इनमें भी बढ़त का रुख है.

Also Read: Covid Third Wave से पहले कर लें देशभर में तीर्थाटन, पटना सहित इन स्टेशन से मिल रही स्पेशल ट्रेन की सुविधा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें