Train News: बिहार के इन चार जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव, महाकुंभ को लेकर रेलवे ने लिया फैसला
Train News: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते इन ट्रेनों को चलाई जाएगी.
Train News: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते इन ट्रेनों को चलाई जाएगी. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
- दिनांक 11.01.2025 से 25.02.2025 तक उधना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 04.00/04.05 बजे रूकते हुए जाएगी.
- दिनांक 12.01.2025 से 26.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.40/00.45 बजे रूकते हुए जाएगी.
- दिनांक 11.01.2025 से 22.02.2025 तक एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 21.45/21.50 बजे रूकते हुए जाएगी.
- दिनांक 14.01.2025 से 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.45/00.50 बजे रूकते हुए जाएगी.
- दिनांक 12.01.2025 से 23.02.2025 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.00/20.05 बजे रूकते हुए जाएगी.
- दिनांक 14.01.2025 से 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 18.55/19.00 बजे रूकते हुए जाएगी.
- दिनांक 09.01.2025 से 27.02.2025 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.22/10.27 बजे रूकते हुए जाएगी.
- दिनांक 10.01.2025 से 28.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.15/20.20 बजे रूकते हुए जाएगी.
Also Read: बिहार पुलिस बहाली पर सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
ये वीडियो भी देखें