Train News: बिहार के इन चार जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव, महाकुंभ को लेकर रेलवे ने लिया फैसला

Train News: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते इन ट्रेनों को चलाई जाएगी.

By Abhinandan Pandey | October 22, 2024 8:14 AM

Train News: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते इन ट्रेनों को चलाई जाएगी. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.

  1. दिनांक 11.01.2025 से 25.02.2025 तक उधना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 04.00/04.05 बजे रूकते हुए जाएगी.
  2. दिनांक 12.01.2025 से 26.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.40/00.45 बजे रूकते हुए जाएगी.
  3. दिनांक 11.01.2025 से 22.02.2025 तक एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 21.45/21.50 बजे रूकते हुए जाएगी.
  4. दिनांक 14.01.2025 से 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 00.45/00.50 बजे रूकते हुए जाएगी.
  5. दिनांक 12.01.2025 से 23.02.2025 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.00/20.05 बजे रूकते हुए जाएगी.
  6. दिनांक 14.01.2025 से 25.02.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 18.55/19.00 बजे रूकते हुए जाएगी.
  7. दिनांक 09.01.2025 से 27.02.2025 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.22/10.27 बजे रूकते हुए जाएगी.
  8. दिनांक 10.01.2025 से 28.02.2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.15/20.20 बजे रूकते हुए जाएगी.

Also Read: बिहार पुलिस बहाली पर सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version