Train News: बिहार में चलती ट्रेन में अपराधियों ने यात्रियों से की लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली

Train News लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में अपराधियों ने यात्री से बैग छीनने का प्रयास किया. यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो अज्ञात अपराधियों ने कृष्ण मोहन उपाध्याय को दो गोली मार दी गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By RajeshKumar Ojha | October 20, 2024 10:42 PM

Train News दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की. मना करने पर ट्रेन में सफर कर रहें एक यात्रियों को गोली भी मार दी. यह वारदात सदिसोपुर स्टेशन के समीप शनिवार रात करीब एक बजे की है. जब चलती ट्रेन पर अपराधियों ने मौजूद यात्रियों से लूटपाट की नियत से सवार हुए और लूटपाट के लिए मना करने पर एक यात्री को गोली मार दी.

जख्मी युवक की पहचान यूपी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्ण मोहन उपाध्याय के तौर पर की गयी हैं. जिनके बयान पर दानापुर जीआरपी ने अज्ञात चार से पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण मोहन उपाध्याय को आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उन्हें बनारस लेकर चले गये है.

घायल यात्री कृष्ण मोहन के चचेरे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पटना के एक कंपनी में जमीन सर्वे करने का काम करते है. शनिवार की रात दोनों पटना से गाड़ी संख्या (13201) लोकमान्य तिलक मुंबई जनता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जा रहे थे. उन लोगों का स्लीपर बोगी में 41 व 44 सीट नंबर था. दोनों अपने बर्थ पर लेटे हुए थे ट्रेन करीब एक बजे सदिसोपुर स्टेशन के समीप पहुंची ही थी कि चार-पांच हथियार बंद अपराधी घुस गये और यात्रियों से बैग छीनने लगे.

ये भी पढ़े.. ‘जन सुराज’ की बैठक में बवाल, प्रशांत किशोर ने कहा- यह राजनीति का है श्रृंगार

अपराधियों ने उनका भी बैग छीन लिया और भागने लगे. बैग छीनने का विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को दो गोली मार दी गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चचेरे भाई से मिली जानकारी के अनुसार एक गोली उनके दाहिने हाथ लगी है जबकि दूसरी गोली दायें सीने को छुते हुए निकल गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ट्रेन से निकल कर तुरंत भाग निकले.

कृष्ण मोहन उपाध्याय को गोली लगते ही चचरे भाई ओम प्रकाश ने 139 कॉल कर घटना के बारे में पुरी जानकारी दी. ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ ने उन्हें कर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दानापुर जीआरपी प्रभारी सुधिर कुमार सिंह के मुताबिक अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए बिहटा और सदीसोपुर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी करने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version