Loading election data...

Train News : बिहार में बाढ़ से झारखंड के साहिबगंज से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले रूट

बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. इसका असर झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन में देखा जा रहा है. पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कहलगांव टू साहिबगंज व बरहरवा चल रही है. साहिबगंज रेलखंड होकर चलने वाले कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 5:16 PM

IRCTC/Indian Railways News, साहिबगंज न्यूज (रंजन पासवान) : बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण साहिबगंज रेलखंड होकर चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है. बाढ़ के कारण साहिबगंज रेलखंड होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस में कुछ को रद्द कर दिया गया है तो कुछ का परिचालन रूट बदल दिया गया है, जबकि कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं.

बिहार में बाढ़ के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने का असर झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन में देखा जा रहा है. महज एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कहलगांव टू साहिबगंज व बरहरवा चल रही है. मालदा द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि साहिबगंज रेलखंड होकर चलने वाले कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा है.

Also Read: Indian Railways News : रांची रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, DRM ने दिए ये निर्देश

रद्द की गई ट्रेनें

03409- मालदा- क्यूल स्पेशल

03410- क्यूल -मालदा स्पेशल

03235-साहिबगंज- दानापुर स्पेशल

03236-दानापुर- साहिबगंज स्पेशल

Also Read: झारखंड के गढ़वा में KCC के लिए भटक रहे किसान, 27 हजार में बैंकों की लापरवाही से सिर्फ इतने को मिला Loan

दूसरे रूट से चलने वाली ट्रेनें

05955- डिब्रूगढ़ -दिल्ली स्पेशल, कटिहार से बरौनी होकर दिल्ली चलेगी

05956-डिब्रूगढ़- दिल्ली स्पेशल बरौनी से कटिहार होकर डिब्रूगढ़ चलेगी

03483- मालदा- दिल्ली स्पेशल कटिहार से बरौनी होकर दिल्ली चलेगी

03484- दिल्ली- मालदा स्पेशल बरौनी से कटिहार होकर मालदा जाएगी

03023- हावड़ा- गया स्पेशल आसनसोल, झाझा होकर क्यूल जंक्शन से गया जाएगी

03072-71 जमालपुर- हावड़ा एक्सप्रेस भागलपुर से दुमका होकर रामपुरहाट होते हुए हावड़ा जाएगी

Also Read: केंद्रीय मंत्री Arjun Munda पहुंचे TMH, ब्रेन हेमरेज से पीड़ित तीरंदाजी कोच Dharmendra Tiwari से की मुलाकात

आपको बता दें कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि से आयी बाढ़ से झारखंड का साहिबगंज काफी प्रभावित है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोग किसी तरह जिंदगी काटने पर मजबूर हैं. चारों तरफ पानी-पानी है. पानी के बीच लोग कड़ी मशक्कत के साथ जीवन गुजारने पर मजबूर हैं. इसका असर आवागमन पर भी पड़ रहा है. ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे द्वारा ये कदम उठाया गया है.

Also Read: Raksha Bandhan 2021: सखी मंडल की दीदियां बना रहीं आकर्षक व फैंसी राखियां, CM हेमंत सोरेन ने की ये अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version