नरकटियागंज पैसेंजर दो दिन रहेगी रद्द, कई ट्रेनों को किया गया रि-शेड्यूल, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ये खबर

Train News मोतिहारी रूट पर ट्रेनों के परिचालन में पूर्व मध्य रेलवे ने बदलाव किया है. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज और 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू ट्रेन को 23 एवं 24 जुलाई को रद्द कर दिया है.

By RajeshKumar Ojha | July 20, 2024 10:00 PM

Train News मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी-जीवधारा के बीच रेलवे गुमटी नंबर 159 पर गार्डर चढ़ाने का कार्य होगा. इसके मद्देनजर मोतिहारी रूट पर ट्रेनों के परिचालन में पूर्व मध्य रेलवे ने बदलाव किया है. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज और 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू ट्रेन को 23 एवं 24 जुलाई को रद्द कर दिया है.

इसके अलावा 05261/62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर और 05507/08 रक्सौल-मेहसी-रक्सौल क्रमश: पिपरा और सेमरा तक ही चलेगी. बरौनी बांद्रा 19038 अवध एक्सप्रेस, 13022 मिथिला एक्सप्रेस, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 05706 दिल्ली कटिहार हमसफर एक्सप्रेस, 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज को रि-शेड्यूल कर दिया गया है. वहीं, 24 जुलाई को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और पिपरा के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलेगी. 23 जुलाई को उक्त रूट में पौने पांच घंटा और 24 जुलाई को चार घंटा 10 मिनट ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा.

Next Article

Exit mobile version