Train News दरभंगा से जालंधर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस में शनिवार को यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची ट्रेन में पांच सौ से ऊपर यात्री नहीं चढ़ सके. इससे अफरातफरी का माहौल रहा. सुगौली में ट्रेन में नहीं चढ़ सके रेल यात्रियों ने तोड़फोड़ कर कई बोगियों का शीशा तोड़ दिया.
आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन कुमार ने बताया कि सुगौली में यात्रियों ने तोड़फोड़ की है. नरकटियागंज में यात्रियों का टिकट वापस कराया जा रहा है. ट्रेन में भीड़ की वजह से बहुत सारे यात्री नहीं चढ़ सके हैं. ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ थी. नरकटियागंज में पांच सौ यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके. यही हाल बेतिया, चनपटिया, हरिनगर और बगहा स्टेशन का भी रहा.
नरकटियागंज में सर्वाधिक भीड़ की वजह से रेल पुलिस की ओर से टिकट वापस कराने की घोषणा करनी पड़ी.
रेल थानाध्यक्ष राज कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन कुमार समेत रेल पुलिस के जवान यात्रियों को नहीं चढ़ने और ट्रेन खुल जाने के बाद सुरक्षित करने में लगे रहे.
यात्री देवराज के नुरैन मियां, ठठवा के कलीम गद्दी, अफसेद गद्दी, लौरिया के मोहम्मद जान, सिकटा के संजय कुमार, पार्वती देवी ने बताया कि ट्रेन पकड़ने को लेकर स्टेशन सुबह में ही पहुंच गए. टिकट भी ले लिया. ट्रेन आने के एक घंटे पहले एनाउंस होने लगा.
जिन यात्रियों ने रेल टिकट कटाया है वह अपना टिकट वापस कर लें. ट्रेन में जगह नहीं है. ट्रेन में सवार सीतामढ़ी के रघुवर बैठा, दिनेश पांडेय, नुरलहोदा ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से ट्रेन में खड़े होकर आ रहे हैं. सुगौली में शीशा भी तोड़ दिया. ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं है.