Bihar Train News: पटना और आनंद बिहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल
Train News: रेल यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में पटना से आनंद विहार टर्मिनल और गया से कोयंबटूर के लिए भी ट्रेन चलाई जा रही है. जिसका टाइम टेबल आप यहां देख सकते हैं.
Train News: रेल यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में पटना से आनंद विहार टर्मिनल, गया से कोयंबटूर और मुजफ्फरपुर से पुणे व सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से उधना के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलेगी.
कौन सी ट्रेन कब चलेगी
03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो जनवरी से (12 व 30 जनवरी और 02 व 13 फरवरी को छोड़ कर) पटना से हर रविवार व गुरुवार को 22:20 बजे खुल कर अगले दिन 18:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं वापसी में 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी से (13 व 31जनवरी और 03 व 14 फरवरी को छोड़ कर) हर सोमवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनस से 23:30 बजे खुल कर अगले दिन 18:35 बजे पटना पहुंचेगी, यह दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज जंक्शन व गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी.
Also Read: नंबर प्लेट से किए छेड़छाड़ तो मिलेगी इतने साल तक की सजा, कभी न करें ये गलतियां
चार जनवरी से चलेगी 03679 गया-कोयंबटूर स्पेशल
- साप्ताहिक स्पेशल चार जनवरी से (11 व 25 जनवरी और 01 व 08 फरवरी को छोड़ कर) गया से हर शनिवार को 19:35 बजे खुल कर सोमवार को 18:30 बजे कोयंबतूर पहुंचेगी.
- 05293 मुजफ्फरपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (14 व 28 जनवरी और 04, 11, व 25 फरवरी को छोड़कर) हर मंगलवार को खुलेगी.
- 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन छह जनवरी से (13 व 27 जनवरी और 03, 10 व 24 फरवरी को छोड़ कर) हर सोमवार को किया जायेगा.