पटना जंक्शन पर तेज रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, यात्रियों की सुविधा के लिए बनेगा नया डिजिटल टेलीफोन एक्सचेंज
डिजिटल टेलीफोन एक्सचेंज बनने से इंटरनेट कनेक्शन और बेहतर हो जायेंगे. ट्रेनों की आवागमन की स्थिति की और जल्द जानकारी मिल जायेगी. साथ ही इससे एक रूट खराब होने पर दूसरे या तीसरे रूट से भी काम हो जायेगा.
पटना जंक्शन के पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए अब यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी. साथ ही फोन पर ट्रेनों की ताजा स्थिति व रेलवे से जुड़ी जानकारी के लिए फोन व इंटरनेट को और बेहतर कनेक्शन मिलेगा, क्योंकि रेलवे अपने फोन व इंटरनेट कनेक्शन को और बेहतर करने जा रहा है. इसके लिए पटना जंक्शन पर आइपी आधारित नयी डिजिटल एक्सचेंज बनाया जायेगा, जिसके लिए अलग से बिल्डिंग में जगह मुहैया करायी जायेगी. वर्तमान में जो एक्सचेंज है, वह आइपी नहीं, बल्कि एनालॉग पद्धति पर है.
करबिगहिया छोर पर बनेगा नया आइपी एक्सचेंज, पुराना हटेगा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे अब धीरे-धीरे डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में टेलीफोन व इंटरनेट कनेक्शन का भी डिजिटलीकरण किया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक पटना जंक्शन का नया टेलीफोन एक्सचेंज करबिगहिया के रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास रेल टेल के भवन में एक फ्लोर में रहेगा. अभी पुराना एक्सचेंज हनुमान मंदिर टिकट काउंटर से सटे शौचालय के पास है. वहीं, नया डिजिटल टेलीफोन एक्सचेंज बन जाने के बाद पुराने एक्सचेंज को बंद कर दिया जायेगा.
छह अन्य स्टेशन होंगे अपग्रेड, यात्रियों को ये होंगे फायदें
डिजिटल टेलीफोन एक्सचेंज बनने से इंटरनेट कनेक्शन और बेहतर हो जायेंगे. ट्रेनों की आवागमन की स्थिति की और जल्द जानकारी मिल जायेगी. साथ ही इससे एक रूट खराब होने पर दूसरे या तीसरे रूट से भी काम हो जायेगा. आइपी आधारित एक्सचेंज होने से टेलीफोन एक्सचेंज में केबल भी कम लगेंगे. जानकार अधिकारी बताते हैं कि जंक्शन पर टेलीफोन एक्सचेंज के बेहतरी के साथ केबल भी ऐसा होगा, जिससे टेलीफोन व इंटरनेट कनेक्शन दोनों एक साथ काम करेंगे. इसके अलावा दानापुर मंडल के आरा, बक्सर, बख्तियारपुर, मोकामा, झाझा और किऊल स्टेशन के टेलीफोन एक्सचेंज को अपग्रेड करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.