21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: बिहार होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट

Bihar Train News: बिहार होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों के रुट को चेंज किया गया है. स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-एनआइ व एनआइ वर्क के कारण रेलवे ने फेरबदल किया है.

Bihar Train News: बिहार होकर जाने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है. वाराणसी मंडल के औड़िहार-बलिया खंड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-एनआइ व एनआइ किया जाना है. इस कारण रेलखंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, एक ट्रेन का आंशिक समापन, आरंभ, एक ट्रेन को परिवर्तित समय एवं एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जायेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

27 मार्च से 30 मार्च तक एवं दो अप्रैल, को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नयी दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते किया जायेगा. 27 मार्च एवं एक अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते किया जायेगा.

बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें

28 मार्च एवं 31 मार्च को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते किया जायेगा. 29 मार्च एक अप्रैल एवं तीन अप्रैल को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04651 जयगनर-अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते किया जायेगा.

Also Read: बिहार में छोटा उद्योग लगाने में अब कम होगी परेशानी, 5 करोड़ से कम के निवेश की मंजूरी अब ऐसे मिलेगी…
आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें

29 मार्च एवं 31 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते किया जायेगा. 29 मार्च एवं दो अप्रैल को गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते किया जायेगा. एक अप्रैल को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते किया जायेगा.

डिब्रूगढ-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें

29 मार्च से 31 मार्च तक डिब्रूगढ से प्रस्थान करने वाली 20503 डिब्रूगढ-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते किया जायेगा. एक अप्रैल को डिब्रूगढ से प्रस्थान करने वाली 20505 डिब्रूगढ-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते किया जायेगा. 30 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.

पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें

30 मार्च को पुणे से प्रस्थान करने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते किया जायेगा. एक अप्रैल को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते किया जायेगा. 31 मार्च को डॉ आंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 19305 डॉ आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते किया जायेगा.

अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस व अन्य ट्रेंनें

एक अप्रैल को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते किया जायेगा.29 मार्च एवं एक अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें