Loading election data...

Indian Railway News: समस्तीपुर-दरभंगा ट्रैक पर अभी ट्रेन चलने के आसार कम, कल भी रद्द रहेंगी 13 ट्रेनें

indian railways latest news: बताया जा रहा है कि हायाघाट पुल के नीचे पानी जरूर कम हो गया है, लेकिन अभी पुल की अभी जांच बाकी है. जांच के बाद ही यह तय होगा कि कौन सा पाया कितना डैमेज है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो, रेलवे परिचालन क हरी झंडी दे सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2021 7:27 PM

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट व थलवारा स्टेशन के बीच बढ़ते जलस्तर के कारण सोमवार को 13 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. पटना-जयनगर,राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा सहित अन्य ट्रेनें नहीं चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

बताया जा रहा है कि हायाघाट पुल के नीचे पानी जरूर कम हो गया है, लेकिन अभी पुल की अभी जांच बाकी है. जांच के बाद ही यह तय होगा कि कौन सा पाया कितना डैमेज है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो, रेलवे परिचालन क हरी झंडी दे सकती है.

रद्द होनेवाली ट्रेनें- सोमवार को 05549 जयनगर–पटना, 05550 पटना–जयनगर, 05554 जयनगर–भागलपुर,05589 समस्तीपुर–दरभंगा, 05590 दरभंगा–समस्तीपुर,05593 समस्तीपुर–जयनगर,05594 जयनगर–समस्तीपुर,05283 मनिहारी–जयनगर, 05284 जयनगर–मनिहारी,03225 जयनगर–राजेंद्र नगर टर्मिनल,03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल–जयनगर,03227 सहरसा–राजेंद्र नगर टर्मिनल व 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल–सहरसा स्पेशल नहीं चलेगी. सात सितंबर को 05553 भागलपुर–जयनगर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन- रविवार को प्रस्थान करने वाली 03185 सियालदह–जयनगर व 07007 सिकंदराबाद–दरभंगा स्पेशल का आंशिक समापन बरौनी, 04674 अमृतसर–जयनगर का आंशिक समापन समस्तीपुर, 04652 अमृतसर–जयनगर व 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में हुआ.

Also Read: Indian Railways: स्लीपर क्लास की टिकट पर अब कर सकेंगे AC कोच में सफर, रेलवे बना रहा है प्लान

ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ- सोमवार को 03186 जयनगर–सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से, सात सितंबर को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर–अमृतसर स्पेशल जयनगर के बदले समस्तीपुर से, 04651 जयनगर–अमृतसर स्पेशल जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से, 07008 दरभंगा–सिकंदराबाद स्पेशल दरभंगा के बदले बरौनी से, 01062 जयनगर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से चलेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलनेवाली ट्रेनें

सोमवार को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा–नयी दिल्ली, 02565 दरभंगा–नयी दिल्ली स्पेशल बदले मार्ग दरभंगा–सीतामढ़ी–सिकटा–नरकटियागंज–गोरखपुर के रास्ते, 02561 जयनगर–नयी दिल्ली स्पेशल दरभंगा–सीतामढ़ी–मुजफ्फरपुर के रास्ते ,03156 सीतामढ़ी–कोलकाता स्पेशल सीतामढ़ी–मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर के रास्ते, 05211 दरभंगा–अमृतसर स्पेशल दरभंगा–सीतामढ़ी–सिकटा–नरकटियागंज होकर, 05233 कोलकाता–दरभंगा स्पेशल समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी–दरभंगा के रास्ते चलेगी

Next Article

Exit mobile version