आकांक्षी प्रखंडों के अधिकारियों को दी गयी ट्रेनिंग

राज्य के 27 जिलों के पिछड़े 61 प्रखंडों के विकास की गति और तेज हो इसके लिए इन प्रखंडों के अधिकारियों को नीति आयोग के निर्देश पर ट्रेनिंग दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:43 AM

संवाददाता,पटना राज्य के 27 जिलों के पिछड़े 61 प्रखंडों के विकास की गति और तेज हो इसके लिए इन प्रखंडों के अधिकारियों को नीति आयोग के निर्देश पर ट्रेनिंग दी गयी है.इस ट्रेनिंग में अधिकारियों को स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और पोषण,शिक्षा,कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास जैसे इंडीकेटर पर कैसे आगे ले जाएं इसकी जानकारी दी गयी है.दरअसल में विकास के कई पैमानों पर पिछड़े इन प्रखंडों को विकसित प्रखंडों की श्रेणी में कैसे लाये जाये इस दिशा में काम चल रहा है. इन प्रखंडों के लिए केंद्र से अतिरिक्त फंड का भी प्रावधान किया गया है.आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के क्रियान्वयन करने के लिये योजना विकास विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है. प्रखंडों में बीच प्रतिस्पर्धा में जो प्रखंड आगे निकलेगा, उसे अतिरिक्त फंड भी दिया जायेगा. विकास के निर्धारित पैमाने पर प्रखंडों की होगी रैंकिंग प्रखंडों की रैंकिंग की जायेगी ताकि उनमें आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा बढ़ सके. राज्य के 13 आकांक्षी जिलों (एडी) के भी प्रखंडों का चयन इस कार्यक्रम के तहत किया गया है. जिलों में भागलपुर और कैमूर जिलों के सर्वाधिक पांच-पांच करके के 10 प्रखंड, बेगूसराय के चार, मुंगेर के चार, जमुई के चार, औरंगाबाद और गया के चार-चार प्रखंड हैं. वहीं भोजपुर, कटिहार और बांका के तीन-तीन प्रखंड का नाम शामिल हैं.आकांक्षी प्रखंडों का चयन करने के लिए नीति आयोग ने प्रति व्यक्ति आय और जनसंख्या को आधार बनाया है, जिसमें प्रति व्यक्ति आय को 75 फीसदी और जनसंख्या को 25 फीसदी का वेटेज दिया गया है. इसी वेटेज के आधार पर अलग-अलग राज्यों से प्रखंड का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version