22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशाल 2024 के तहत शारीरिक शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

‘मशाल 2024’ के तहत पटना जिले के शारीरिक शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर में शुरू हुआ

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ‘मशाल 2024’ के तहत पटना जिले के शारीरिक शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर में शुरू हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक, राज्य ट्रेनर अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना सिंह ने किया. प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों ने कहा कि राज्य में खेल संस्कृति के विकास व खेल प्रतिभाओं की पहचान करने में शारीरिक एवं कंप्यूटर शिक्षक की भूमिका अहम है. विद्यालयों में मशाल 2024 के उद्देश्यों के क्रियान्वयन शारीरिक शिक्षक करेंगे. यह प्रशिक्षण शिविर छह दिनों तक चलेगा. पहले दिन बाढ़, अथमलगोला, बख्तियारपुर, बेलछी, मोकामा, घोसवरी और पंडारक प्रखंड के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. शुक्रवार को प्रखंड फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, मसौढ़ी और धनरुआ प्रखंड शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षक शिविर में शामिल होंगे. कार्यक्रम समन्वयक शशि रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने मशाल 2024 कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का पोर्टल पर निबंधन कराने की प्रक्रिया, बैट्री टेस्ट आयोजित करने व उसके डाटा कलेक्शन करने व पोर्टल पर अपलोड करने संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ-साथ विद्यालय, संकूल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर होने वाले एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबाॅल और वालीबाॅल खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें