संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी) में गुरुवार को डेटा विश्लेषण पर नीति निर्माताओं के लिए तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. यह आवासीय कार्यक्रम बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा सीआइएमपी के सहयोग से आयोजित किया गया है. इसका उद्देश्य अधिकारियों को प्रभावी नीति निर्माण और सुशासन के लिए उन्नत डेटा-आधारित उपकरण और तकनीकों से सशक्त बनाना है. यह पहल नीति आयोग के राज्य सहायता मिशन के तहत चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, जो बिहार के विकास के लिए निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को मजबूत करने की दिशा में की जा रही है. कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, क्षेत्रीय योजना अधिकारी, जिला योजना अधिकारी और सहायक योजना अधिकारी जैसे विभिन्न अधिकारियों की भागीदारी हुई है. उनकी सामूहिक भागीदारी बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग की डेटा-आधारित नीति निर्माण को बढ़ावा देने और सभी स्तरों पर शासन को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उद्घाटन सत्र में सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह, प्रो सुनील कुमार, डॉ देबब्रत सामंता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है