पटना में कोहरा का असर: चार ट्रेनें रद्द, कई चल रहीं लेट; छह जोड़ी विमान भी आये-गये देर से
कोहरे और माैसम में बदलाव की वजह से पटना एयरपोर्ट पर रविवार शाम में आने-जाने वाले छह विमान लेट से आये-गये. इनमें सबसे ज्यादा देर से दिल्ली की स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 480 रही.
बिहार में बढ़ती ठंड के साथ अब कोहरा भी बढ़ गया है . जिसका असर पैसेंजर व मेल ट्रेनों के साथ-साथ राजेंद्र नगर तेजस, संपूर्ण क्रांति व मगध आदि ट्रेनों पर भी पड़ रही है. रविवार को भी ट्रेनें दो से तीन घंटे लेट से पहुंचीं, जबकि 12396 जियारत एक्सप्रेस समेत चार प्रमुख ट्रेनें रद्द रहीं. पटना आने वाली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस आदि ट्रेनें काफी देर पहुंचीं.
ये ट्रेनें रही लेट
-
12310 – राजधानी तेजस एक्सप्रेस, 30 मिनट
-
12394 – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, सवा घंटे
-
20802 – मगध एक्सप्रेस, 2 घंटे
-
13424 – भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, दो घंटे
-
15657 – ब्रह्मपुत्र मेल, दो घंटे
-
22947 – भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सवा घंटे लेट
-
12317 – अकाल तख्त एक्सप्रेस, तीन घंटे
ये ट्रेनें रहीं रद्द
-
12396 – जियारत एक्सप्रेस
-
15126 – पटना – बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस
-
13350 – पटना – सिंगरौली एक्सप्रेस
-
22197 – प्रथम स्वतंत्र संग्राम एक्सप्रेस
साढ़े तीन घंटे देर से आयी स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट
कोहरे और माैसम में बदलाव की वजह से पटना एयरपोर्ट पर रविवार शाम में आने-जाने वाले छह विमान लेट से आये-गये. इनमें सबसे ज्यादा देर से दिल्ली की स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 480 रही. यह साढ़े तीन घंटे देर से आयी. वहीं, इंडिगाे की पुणे से आने वाली फ्लाइट दाे घंटे देर से रात नाै बजे उतरी. इसी तरह बेंगलुरु की स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 768 शाम छह बजे के बजाय रात 8:45 बजे लैंड हुई. इंडिगाे की दिल्ली फ्लाइट शाम 5:45 बजे के बजाय एक घंटा देर से 6:45 बजे आयी. इसके अलावा दाे-तीन विमान 20 मिनट देर से आये व गये. हालांकि, कोहरे के बावजूद सुबह में आने वाली स्पाइसजेट, इंडिगाे और गाे एयर के कुल आठ विमान निर्धारित समय से आये-गये.