पटना. बिहार सरकार ने गुरुवार को 2 आईएएस अफसरों समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया.इसके साथ ही दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. आईएएस अफसर राम अनुग्रह नारायण सिंह को PHED का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, भारतीय तकनीक सेवा के अरविन्द कुमार चौधरी को सूचना प्रावैधिकी में विशेष सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 10 अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य निर्वाचन प्राधिकार का पुरुषोत्तम पासवान को सचिव बनाया गया है. इसी प्रकार जिला भू अर्जन पदाधिकारी सारण की जिम्मेवारी अनिल कुमार को दी गई है, सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव की जिम्मेवारी रजनीश कुमार को दी गई है, नूर अहमद शिवली को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हथुआ, सुनील दत्त को वरीय उप समाहर्ता शिवहर, प्रवीण कुमार गुप्ता को राज्यपाल सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, अशोक कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा, सुबीर रंजन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा, श्रेया कश्यप अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जहानाबाद और पूजा कुमारी को वरीय उप समाहर्ता भोजपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.
2 आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसी के साथ एक और आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत दो आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दरअसल, बिहार के 10 IPS अफसर ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं. ये सभी अधिकारी 23 अगस्त से लेकर 1 अक्टूबर 2021 तक 42वां इंडक्शन कोर्स में शामिल होंगे. इसको देखते हुए सरकार ने दो आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया है.