बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का हुआ तबादला, IAS संदीप पौंडरीक को आइडा के एमडी का अतिरिक्त प्रभार
बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. बदले गये पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता एवं उप समाहर्ता रैंक के हैं.
पटना. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा) के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पहले से ही वो बियाडा के एमडी और बिहार फाउंडेशन के सीईओ सह निवेश आयुक्त मुंबई का अतिरिक्त काम देख रहे हैं.
बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारी बदल गये
बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. बदले गये पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता एवं उप समाहर्ता रैंक के हैं. बदले गये प्रमुख पदाधिकारियों में महुआ में लोक शिकायत निवारण अधिकारी गौतम कुमार को भविष्य निधि निदेशालय में सहायक निदेशक, शेखपुरा के लोक शिकायत पदाधिकारी केके यादव को पंचायती राज विभाग में ओएसडी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे दिनेश राम को निर्वाचन विभाग में आेएसडी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं नीतू सिंह को लोकायुक्त कार्यालय में ओएसडी,
सुपौल में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रहे सुरेश प्रसाद को खनन विभाग में ओएसडी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही कुमारी अर्चना परिवहन विभाग में ओएसडी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही अरुणा कुमारी को परिवहन विभाग में ओएसडी, दरभंगा के बिरौल में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नदीमुल गफ्फार को आपदा प्रबंधन विभाग में ओएसडी, स्मृति कुमारी को मुजफ्फरपुर से सहकारिता विभाग में ओएसडी,
जहानाबाद में उप समाहर्ता मार्गण सिन्हा को समाज कल्याण विभाग में ओएसडी, बक्सर के अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद को पटना प्रमंडल के आयुक्त के सचिव बनाये गये हैं. गन्ना उद्योग विभाग में उप सचिव शाहिद परवेज को पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त के सचिव,
महिला विकास निगम की प्रशासी पदाधिकारी पूनम कुमारी को पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण् विभाग में ओएसडी, फुलपरास में लोक शिकायत पदाधिकारी सुरेंद्र राय को स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी और कटिहार के जिला भूअर्जन पदाधिकारी वकील प्रसाद सिंह को कम्फेड का उप महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.