Bihar News: दरभंगा, सहरसा व नालंदा समेत 6 जिलों के डीएम बदले, जानिये ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी जानकारी
नीतीश सरकार ने दरभंगा व सहरसा समेत आधा दर्जन जिलों में अब नये डीएम की तैनाती की है. गुरुवार को बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है.
बिहार सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई अधिकारियों को अलग-अलग विभागों का जिम्मा सौंपा गया है. इसी क्रम में दरभंगा समेत कुल 6 जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सुपौल, गया, समस्तीपुर, सहरसा, नालंदा और दरभंगा में अब नये डीएम की तैनाती की गयी है.
ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को दरभंगा का डीएम बनाया गया. सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया. दरभंगा के डीएम त्यागराजन एसएम को गया का डीएम बनाया गया. जेल आइजी मिथिलेश मिश्र को वित्त विभाग का अपर सचिव बनाया गया. शिक्षा वित्त निगम के सीइओ और एमडी बने रहेंगे.
सहरसा के डीएम कौशल कुमार को सुपौल का डीएम बनाया गया है. नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया. सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को सहरसा का डीएम बनाया गया हे. समस्तीपुर के डीएम शंशाक शुभंकर को नालंदा का डीएम बनाया गया. दरभंगा के नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा को जेल आइजी बनाया गया.
Also Read: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत अन्य को नयी जिम्मेदारी
गया के नगर आयुक्त सावन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. बांका के उप विकास आयुक्त रवि प्रकाश को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. जहानाबाद के डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता को नार्थ बिहार पावर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और बिहार स्टेट पावरर ट्रासंमिशन का एमडी बनाया गया.
औरंगाबाद के डीडीसी अंशुल कुमार को खनन विभाग में संयुक्त सचिव, नवादाके उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव, वैशाली के डीडीसी विजय प्रकाश मीणा को श्रम संसाधन विभाग में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बनाया गया.
जिला- नये डीएम
– दरभंगा-राजीव रौशन
– गया-त्यागराज एसएम
– सुपौल-कौशल कुमार
– नालंदा-शशांक शुभंकर
– सहरसा-आनंद शर्मा
– समस्तीपुर-योगेंद्र सिंह
Posted By: Thakur Shaktilochan