कला- संस्कृति विभाग के दो सचिव समेत चार आइएएस अफसरों का तबादला
राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है.कला -संस्कृति विभाग के दो सचिव समेत चार आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है.
मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को बनाया गया कोसी प्रमंडल का आयुक्त संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है.कला -संस्कृति विभाग के दो सचिव समेत चार आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है.इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है.ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी अवधि के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.उन्हें पूर्णिया प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दया निधान पांडे को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है,जबकि इसी विभाग की सचिव सीमा त्रिपाठी को मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है.गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार का स्थानांतरित कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव के पद पर किया गया है.हालांकि, वे अगले आदेश तक गृह विभाग के सचिव और कारा महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.वहीं,केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है.अब संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है