8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे जिले में नहीं हो सकेगा राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण

जिस जिले में राजस्व कर्मचारी काम कर रहे हैं, उसी जिले के किसी अंचल में उनका स्थानांतरण किया जा सकेगा

– जिस जिले में राजस्व कर्मचारी काम कर रहे हैं, उसी जिले के किसी अंचल में उनका स्थानांतरण किया जा सकेगा संवाददाता, पटना राज्य में राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण किसी दूसरे जिले में नहीं हो सकेगा. ये जिस जिले में काम कर रहे हैं, उसी जिले के किसी अंचल में उनका स्थानांतरण किया जा सकेगा. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नियमों का हवाला देते हुये अन्य जिले में तबादला करने के लिए प्राप्त आवेदनों को अमान्य कर दिया है. साथ ही इस आदेश का पत्र सभी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त, सभी संबंधित समाहर्ता, अपर समाहर्ता और अंचल अधिकारियों को भेज दिया है. विभागीय आदेश में हाल ही में नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों से प्राप्त ऐसे 11 आवेदनकर्ताओं का उल्लेख किया गया है. इन नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों ने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया था. इन आवेदनों के बारे में विभाग की तरफ से कहा गया है कि राजस्व कर्मचारी जिला स्तरीय संवर्ग है. इनकी भर्ती सहित अन्य सेवाशर्तों को लागू करने के लिए बिहार राजस्व कर्मचारी संवर्ग नियमावली-2011 (समय-समय पर यथासंशोधित) गठित है. बिहार राजस्व कर्मचारी संवर्ग नियमावली में अंतर जिला स्थानांतरण का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण प्राप्त उक्त सभी आवेदनों को विचार के बाद नामंजूर करने का निर्णय लिया गया है. विभागीय आदेश में कहा गया है कि नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इनमें सांसद, विधायक और विधान पार्षद, संबंधित कर्मी, विभिन्न कर्मचारी संगठन शामिल हैं. ऐसे में नियमों के तहत प्रावधान नहीं होने के कारण ऐसे आवेदनों को मंजूर नहीं किया जा सकता है. इन नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों का आवेदन हुआ है नामंजूर 1. राहुल राज, अंचल कार्यालय, रामगढ़वा, जिला-पूर्वी चंपारण 2. सरदार गुरुप्रीत सिंह, अंचल कार्यालय, औराई, मुजफ्फरपुर 3. सतीश राज, अंचल कार्यालय, अभौर, पूर्णिया 4. विनय प्रसाद, अंचल कार्यालय, महुआ, वैशाली 5. हरिनंदन कुमार सिंह, अंचल कार्यालय, शंभुगंज, बांका 6. गौतम कुमार, अंचल कार्यालय, मोकागा, पटना 7. लोकेश कुमार, अंचल कार्यालय, शंभुगंज, बांका 8. पल्लव कुमार, अंचल कार्यालय, पारू, मुजफ्फरपुर 9. प्रेम कुमार, अंचल कार्यालय, विभूतिपुर, समस्तीपुर 10. अमन राज, अंचल कार्यालय, मोहनियां, कैमूर 11. विकास कुमार मंडल, अंचल कार्यालय, फरबिसगंज, अररिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें