पटना में सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, एक वकील की मौत

पटना सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार की दोपहर बाद हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में कई लोगों के झुलसने की सूचना है. घायलों को पटना के पीएमसीएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

By Ashish Jha | March 18, 2024 4:23 PM

पटना. पटना सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. दोपहर बाद कोर्ट परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक वकील की मौत हो गयी है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद पीएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है, घायलों को पीएमसीएच ले जाया जा रहा है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है.

मौके पर कई वकील खड़े थे

प्रारंभिक सूचना के अनुसार गांधी मैदान के पास स्थित पटना सिविल कोर्ट के परिसर में दोपहर करीब पौने दो बजे यह भीषण हादसा हुआ. कोर्ट परिसर में कोर्ट की कार्यवाही के बाद वकील खड़े थे, तभी पास में लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने और आग लगने से कई वकील इसकी चपेट में आ गये. जिसमें एक वकील की मौत हो गयी, जबकि कई वकील गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

आग बुझाने में लगी दमकल की गाड़ियां

मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के पास खड़े तीन वकील बुरी तरह से झुलस गए. एक वकील देवेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत गई. दो अन्य को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में जुट गई. इधर ब्लास्ट के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया है.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

एक घायल की हालत नाजुक

एक की मौत की पुष्टि, देवेंद्र पीरमुहानी वकील थे, उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. जबकि सात अन्य घायल हैं जिनमें तीन वकील और सात मुवक्किल थे. घायलों में जितेंद्र की हालत बेहद गंभीर है. घटना से आक्रोशित वकीलों ने पुलिस वाहन को घेर लिया है और सभी वकील वहीं धरने पर बैठ गये हैं, पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल है. वकील घटनास्थल पर डीएम और मुख्य न्यायाधीश को बुलाने की मांग कर रहे हैं. वकीलों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version