गड्ढा खुदाई के दौरान पोल सहित सड़क पर गिरा टांसफार्मर, हादसा टला
patna news:दानापुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लगा टांसफार्मर बुधवार दोपहर में खंभे समेत उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इस कारण करीब तीन घंटे तक अस्पताल की बिजली आपूर्ति बाधित रही.
दानापुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लगा टांसफार्मर बुधवार दोपहर में खंभे समेत उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इस कारण करीब तीन घंटे तक अस्पताल की बिजली आपूर्ति बाधित रही. बताया जाता है कि अस्पताल की चहारदीवारी निर्माण को लेकर गड्ढा खोद कर पायलिंग किया जा रहा था. इसी दौरान टांसफार्मर के खंभे कम गड्ढे में गड़ने के कारण उखड़ कर गिर गया. उस समय रास्ते से ठेला लेकर गुजर रहा एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्थियों ने बताया कि करीब बारह बजे टांसफार्मर खंभे के साथ गिरने की जोरदार आवाज सुनकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इस हादसे में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि इस रोड में आवागमन 24 घंटे रहता है. टांसफार्मर गिरने से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, ड्रेसिंग, ओपीडी पंजीकरण काउंटर की बिजली बाधित हो गयी. बिजली बाधित होने से ओपीडी पंजीकरण काउंटर से पुर्जा कटना बंद होने से दर्जनों मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. हालांकि मेनुअल पुर्जा काटा गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि भूषण ने बताया कि अस्पताल की चहारदीवारी निर्माण को लेकर ठेकेदार गड्ढा खोदवा रहा था. उसी समय वहां लगा ट्रांसफार्मर खंभे के साथ गिर गया. उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा गड्डे खोदाई करने में लापरवाही बरतने के कारण ऐसा हुआ. उन्होंने बताया कि शाम में अस्पताल की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. अस्पताल प्रबंधक सीमा ने बताया कि अस्पताल के पीछे विद्युत टांसफार्मर खंभे के साथ गिरने से अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है और जनरेटर से अस्पताल में बिजली आपूर्ति किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है