Video: ‘सतरंगी दोस्ताना’ रेस्टोरेंट से आत्मनिर्भर बन रहे हैं पटना के ट्रांसजेंडर, जानिए यहां क्या है अलग?
पटना में पहली बार 'सतरंगी दोस्ताना' रेस्टोरेंट की शुरुआत गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा हॉल के पीछे हुई है. इस रेस्टोरेंट की खासियत है कि इसमें मैनेजर, एकाउंटेंट, सेफ, उसके असिस्टेंट, क्लीनर और सर्विस देने वाले सभी लोग ट्रांसजेंडर समुदाय के हैं.
ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को आज भी काफी भेदभाव का सामना करना पड़ता है. उनको अपने अस्तित्व और समान अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करने के बाद भी वे अपने लक्ष्य को पूरी तरह से प्राप्त नहीं कर पाये हैं. हालांकि इन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर, रोजगार और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रयास हो रहे हैं. राजधानी पटना में भी इस दिशा में खास पहल की जा रही है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा के पास एक रेस्त्रां ‘सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो’ की शुरुआत की गई है, ताकि वे खुद को रोजगार से जोड़ सकें. इस रेस्त्रां में खाना बनाने से लेकर ऑर्डर लेने तक का काम ट्रांसजेंडर करते हैं. इस रेस्त्रां में लगभग 250 तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं.
रेस्ट्रो को दिया गया है आधुनिक लुक
शहर के ट्रांसजेंडरों के जीविकोपार्जन, प्रोत्साहन और उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो’ की शुरुआत की गयी है. रेस्ट्रो बनाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा जगह दी गयी है. जिसके बाद ट्रांसजेंडरों के बीच पैसे इकठ्ठा कर इस रेस्ट्रो का निर्माण किया गया है. रेस्ट्रो को आधुनिक लुक दिया गया है. रेस्ट्रो के भीतर चारों ओर हरियाली व लगभग दो सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. वीडियो में देखें कैसा है रेस्त्रां और क्या है इसकी खासियत…