नाराज किन्नरों ने राबड़ी आवास से लालू को किया याद तो वर्चुअल तरीके से जुड़े राजद प्रमुख, खुश होकर लौटे किन्नर

लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी और राजश्री को आशीर्वाद देने किन्नरों का एक झुंड राबड़ी आवास पहुंचा. लंबे इंतजार के कारण नाराज किन्नरों को राबड़ी देवी ने अंदर बुलाया तो लालू यादव ने भी डांस और गीत का आनंद लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 3:12 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व भूतपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शादी करके अपनी दुल्हन रशेल उर्फ राजश्री को लेकर पटना लौट गये हैं. नवदंपति के आगमन पर एक तरफ जहां उनके समर्थकों में उत्साह है वहीं इस खुशी के मौके पर किन्नर भी राबड़ी आवास पहुंच गये. किन्नरों का एक झुंड राबड़ी आवास पहुंचा. वहां गीत गाया और नाचा भी. लंबे इंतजार के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो किन्नर गुस्साए भी लेकिन बाद में राबड़ी देवी ने किन्नरों को खुश करके लौटाया.

तेजस्वी और उनकी दुल्हन को आशीष देने किन्नरों का समुह राबड़ी आवास पहुंच गया. राबड़ी आवास के गेट पर पहुंचे किन्नरों ने नये जोड़े के लिए काफी देर तक गीत गाए और नाचे. लेकिन उनके लिए ना तो राबड़ी आवास का गेट ही खुला और ना ही अंदर से किसी ने उनकी सुध ली. लंबे इंतजार के बाद किन्नर मायूस हो गये. मीडिया से बात करते हुए एक किन्नर ने कहा कि ये खुशी का पल है. उन्हें अनुमति नहीं दी गई अंदर जाने की तो वो यहीं गेट पर तमाशा करेंगे. लेकिन गेट खुलवाकर मानेंगे.

किन्नरों ने बताया कि वो रात से ही यहां जमे हुए हैं. हालांकि उन्हें आज इंतजार भले ही करना पड़ा लेकिन राबड़ी आवास का दरवाजा भी खुला. राबड़ी देवी ने किन्नरों के गीत सुने. किन्नरों के गीत और डांस को उन्होंने लालू प्रसाद यादव को भी दिखाया. लालू यादव वर्चुअल तरीके से किन्नरों के गीत और नृत्य को देख रहे थे. किन्नरों ने तेजस्वी और राजश्री के नये जोड़े को आशीष लुटाया. और अंत में राबड़ी देवी ने उन्हें खुशी-खुशी ही वापस लौटाया.


Also Read: Bihar Corona: बिहार में 100 के करीब कोरोना के एक्टिव केस, एक माह के अंदर संक्रमण की डराने वाली रफ्तार

इससे पहले राबड़ी आवास के गेट पर जब किन्नरों को लंबा इंतजार करना पड़ गया था तो उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की कमी खली थी. आरजेडी प्रमुख को याद करते हुए उन्होंने कहा भी कि अगर आज लालू जी यहां होते तो उन्हें गेट से अंदर आने के लिए इस तरह इंतजार नहीं करना पड़ता. लेकिन जब गेट खुला और राबड़ी देवी कुर्सी लगाकर बैठीं और उनके गीत सुने तो किन्नरों की नाराजगी भी समाप्त हो गयी.

बता दें कि लालू-राबड़ी के छोटे बेटे व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल में ही विवाह किया. अपनी दुल्हन को लेकर तेजस्वी सोमवार को पटना पहुंचे. तेजस्वी और उनकी पत्नी के स्वागत में पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थक भारी संख्या में जुटे थे. वहीं खरमास के बाद तेजस्वी यादव की रिस्पेशन पार्टी भी की जाएगी. दोनों की शादी में बेहद ही सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version