प्रतिनिधि, पटना सिटी
एनएच पर किन्नरों ने एक टाटा 407 के चालक को घेर कर मारपीट की और चार लाख रुपये झपट फरार हो गये. चालक ने इसकी शिकायत बाइपास थाना में दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किन्नर गिरोह के शिकार मोतिहारी के कवलपुर थाना के तुरकौलिया निवासी सुरेश महतो ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह टाटा 407 से घर से मारूफगंज मंडी किराना सामान की खरीदारी करने आया था. मंडी में आने के दौरान एनएच 30 के बीच सड़क पर अचानक दस से अधिक की संख्या में किन्नरों का झुंड आ गया. किन्नरों को बचाने के लिए जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगा रोका, इसी बीच चार किन्नर ने अचानक हमला बोल कर गाड़ी की सीट से बाहर खींच कर चेहरे व आंख पर प्रहार करने लगा. हमले के क्रम में चार लाख रुपये से भरा बैग उठा कर किन्नर वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंची बाइपास थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में तफ्तीश आरंभ की. वाहन चालकों का आरोप है कि महादेव स्थान एनएच 30 पर किन्नरों का गिरोह है, जो वाहनों को रोक कर जबरन वसूली करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है