पटना में परिवहन परिसर का 14 फरवरी के बाद होगा उद्घाटन, जून तक तैयार होगा डॉल्फिन केंद्र

पटना के फुलवारीशरीफ में करीब साढ़े आठ हेक्टेयर में करीब 164 करोड़ रुपये की लागत से इस परिसर का निर्माण 2020 में शुरू हुआ था. यह बनकर लगभग तैयार है. इस परिसर के बनने से परिवहन मुख्यालय और पटना जिला परिवहन कार्यालय सहित अन्य सभी संबंधित कामकाज वहीं से होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 3:06 AM

बिहार में परिवहन मुख्यालय के लिए बन रहे नये परिवहन परिसर का 14 फरवरी के बाद उद्घाटन हो सकता है. इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही राज्य के इकलौते राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र का निर्माण जून 2023 तक पूरा होने की संभावना है. वहीं पटना का कर भवन भी बन कर तैयार हो चुका है, इसमें फर्नीचर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही सिंचाई भवन की मरम्मत का काम भी फरवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है. इन सभी का निर्माण भवन निर्माण विभाग करवा रहा है.

साढ़े आठ हेक्टेयर में परिवहन परिसर का निर्माण 

सूत्रों के अनुसार पटना के फुलवारीशरीफ में करीब साढ़े आठ हेक्टेयर में करीब 164 करोड़ रुपये की लागत से इस परिसर का निर्माण 2020 में शुरू हुआ था. यह बनकर लगभग तैयार है. इस परिसर के बनने से परिवहन मुख्यालय और पटना जिला परिवहन कार्यालय सहित अन्य सभी संबंधित कामकाज वहीं से होंगे.

इस परिसर के निर्माण स्थल के पश्चिम में 18 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण पर भू-संपदा पदाधिकारी, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा रोक लगा दी गयी थी. इसके समाधान के लिए पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में कुलपति पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने इस सड़क निर्माण के लिए इस शर्त के साथ सहमति दी है कि सड़क बनने के बाद भी इसके जमीन का स्वामित्व पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पास ही रहेगा.

जून तक तैयार होगा डॉल्फिन केंद्र

वहीं राज्य के इकलौते राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र का निर्माण पटना विश्वविद्यालय परिसर में करीब ढाई एकड़ जमीन पर करीब 30 करोड़ की लागत से हो रहा है. इसे जून, 2023 तक पूरा होने की संभावना है. इसके बनने से डॉल्फिन से संबंधित सभी तरह के शोध हो सकेंगे. साथ ही उनका डाटा संरक्षित रखा जा सकेगा.

Also Read: BSEB परीक्षा के एडमिट कार्ड में त्रुटि होने पर भी दे सकेंगे एग्जाम, सिर्फ करना होगा ये काम
कर भवन का निर्माण अंतिम चरण में

वहीं राज्य में वाणिज्य कर विभाग के मुख्यालय के लिए पटना में कर भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इसमें फर्नीचर सहित अन्य कार्य करवाने की प्रक्रिया चल रही है. इसे अप्रैल तक पूरी तरह तैयार होने की संभावना है. सिंचाई भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार अंतिम चरण में है. इसे फरवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है. इस पूरे परिसर में एक कॉमन शौचालय भी बनवाया जायेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc

Next Article

Exit mobile version