Patna : परिवहन कार्यालय में दो माह में 25 हजार बैकलॉग

जिला परिवहन कार्यालय में करीब दो माह से आरसी कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड नहीं मिल रहा है. अब तक करीब 25 हजार बैकलॉग हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 1:39 AM

संवाददाता, पटना : करीब दो माह से जिला परिवहन कार्यालय में वाहन उपभोक्ताओं को आरसी कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड नहीं मिल रहा है. डीटीओ से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो माह में करीब 25 हजार बैकलॉग अबतक दर्ज किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ही नया स्मार्ट कार्ड लांच करने की योजना बनायी जा रही है. जो मौजूदा ऑनर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड से अधिक आधुनिक तकनीक से लैस होगा. सूत्रों की मानें, तो इस नये स्मार्ट आरसी व डीएल कार्ड को नयी तकनीक से बनाया जा रहा है, ताकि कार्ड लंबे समय तक चले और स्कैन करने में आसानी हो.

डीजी लॉकर एप के माध्यम से दी जा रही सुविधा

जिला परिवहन अधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि कार्डधारकों को ऑनलाइन, पीडीएफ, डिजिटल कार्ड की सुविधा दी जा रही है. नये आरसी कार्ड व डीएल कार्ड पर जिला परिवहन कार्यालय ने बताया कि फिलहाल परिवहन विभाग की तरफ से पुराने नीले या पीले कार्ड की आवक को बंद कर दिया गया है. नये कार्ड के बारे में फिलहाल कुछ खास जानकारी नहीं दी गयी है. भविष्य में विभाग जल्द ही नये आरसी व डीएल कार्ड पर जरूरी घोषणा करेगा. प्रदेश के सभी जिला परिवहन कार्यालय में नये स्मार्ट आरसी कार्ड व डीएल कार्ड को लेकर ट्रेनिंग शुरू की जायेगी. तत्काल में सभी नये डीएल या आरसी कार्ड धारक प्ले स्टोर से डीजी लॉकर एप पर फोन में सुरक्षित रख सकते हैं.जिला परिवहन अधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ या डिजिटल कार्ड की सुविधा ले सकते हैं. फिलहाल विभाग में नये कार्ड की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुराने नीले या पीले कार्ड को तत्काल बंद कर दिया गया है. प्रदेश में डीएल या आरसी कार्डधारकों को जल्द ही नये स्मार्ट कार्ड की सुविधा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version