– पहले चरण में पांच शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर
बिहार में जाम की समस्या से निबटने के लिए पांच जिलों के सात परिवहन अधिकारी बेंगलुरु में प्रशिक्षण लेंगे. इस प्रशिक्षण के लिए विभाग ने राशि की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही एमवीआइ पटना राजेश कुमार और एमवीआइ गया अभिषेक कुमार सहित अपर जिला परिवहन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर राजु कुमार,एमवीआइ मुजफ्फरपुर रंजन कुमार गुप्ता, दिव्य प्रकाश सहायक परिवहन आयुक्त, जितेंद्र कुमार सहायक परिवहन आयुक्त, सोनम कुमारी सहायक परिवहन आयुक्त को प्रशिक्षण के लिए जायेंगे. यह निर्णय सड़क सुरक्षा परिषद के तहत लिया गया है.
इन जिलों में होगा पहले चरण में कामदुर्घटना कम करने सहित अन्य बिंदुओं पर होगा प्रशिक्षण
राज्य में सड़क दुर्घटनाएं होने के बाद अब भी घायलों को अस्पताल तक पहुंचने में देर होती है. इस कारण से घायलों की मौत तक हो जाती है. इस बिंदु पर भी चर्चा होगी, ताकि वहां घायलों को पहुंचाने में जिस तरह की व्यवस्था की है. उसे यहां भी लागू किया जा सकें. साथ ही, यातायात सुविधा और बेहतर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

