बिक्रम में दो माह में चालू होगा ट्रॉमा सेंटर : सम्राट
सरकार आम नागरिकों की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए अग्रसर है. बिक्रम में वर्षों से हाइवे ट्रॉमा सेंटर चालू नहीं हो सका है. इसे दो माह के अंदर चालू करवाया जाएगा. शहीदों की भूमि बिक्रम शहीद स्मारक और गांधी आश्रम को विकसित किया जायेगा.
प्रतिनिधि, िबक्रम
सरकार आम नागरिकों की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए अग्रसर है. बिक्रम में वर्षों से हाइवे ट्रॉमा सेंटर चालू नहीं हो सका है. इसे दो माह के अंदर चालू करवाया जाएगा. शहीदों की भूमि बिक्रम शहीद स्मारक और गांधी आश्रम को विकसित किया जायेगा. ये बातें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा पटना ग्रामीण जिला कार्यालय का बिक्रम में शिलान्यास के बाद समारोह में कही. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने की. उपमुख्यमंत्री ने बिक्रम शहीद स्मारक पर जाकर महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की. विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहटा एयरपोर्ट को विस्तारित करने के लिए सरकार द्वारा राशि प्रदान किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. मौके पर उपस्थित बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ ,एमएलसी अनामिका सिंह, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, उषा विद्यार्थी, अतुल कुमार, आशुतोष कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, नीरज तिवारी, रवींद्र रंजन, पंकज सिंह, अजीत सिंह, रजनीश कुमार ,आलोक कुमार, नवनीत दूबे ,रवि कुमार, गुडू कुमार, अभिषेक रंजन मोंटीआदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है