पुनपुन से दीदारंगज तक आवागमन होगा सुगम
पटना साहिब के सांसद सह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने पुनपुन से दीदारगंज तक आवागमन सुगम बनाने के लिए एनएच 30 को एनएच 83 से जोड़ने के लिए वर्क प्लान बनाने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया.
एनएच 83 और एनएच 30 को जोड़ने का बने वर्क प्लान : सांसद संवाददाता, पटना पटना साहिब के सांसद सह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने पुनपुन से दीदारगंज तक आवागमन सुगम बनाने के लिए एनएच 30 को एनएच 83 से जोड़ने के लिए वर्क प्लान बनाने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वर्क प्लान बनने से इस पर तेजी से काम होगा. उन्होंने पुनपुन व सोन नदी व पुराने झीलों के जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही. कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद रविशंकर प्रसाद अध्यक्षीय संबोधन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना जिले में लोक-कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सैदपुर नाला का निर्माण बुडको द्वारा किया जा रहा है. इसके बनने से मोइनुल हक स्टेडियम से गायघाट तक अशोक राजपथ के समानांतर रास्ता मिल जायेगा. लगभग दो हजार करोड़ रुपये की राशि से अनिसाबाद में भी सड़क निर्माण होगा. बैठक में जिले में 40 विभागों के कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सांसद रविशंकर प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया. बैठक में डीडीसी समीर सौरभ ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया. बैठक में विधायक अनिरूद्ध कुमार, संजीव चौरसिया, अरूण कुमार सिन्हा, गोपाल रविदास, रेखा देवी, संदीप सौरभ, मेयर सीता साहू, जिप अध्यक्ष अंजु देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है