24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : टीआरइ -3 : इ-एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 19 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है. इसमें हर अभ्यर्थी के लिए इ-एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा.

संवाददाता, पटना

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 19 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है. इसमें हर अभ्यर्थी के लिए इ-एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. परीक्षा से 2:30 घंटे पहले अभ्यर्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश शुरू होगा और एक घंटा पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश बंद हो जायेगा. उन्हें ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की सामग्री यथा घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि परीक्षा कक्ष के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक होगी. ओएमआर आंसर शीट में प्रश्न पुस्तिका की सिरीज अंकित रहेगी. अभ्यर्थी को ओएमआर आंसर शीट पर अनुक्रमांक को दर्ज कर गोले को रंगना है. हर परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था की गयी है. हर परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक और फेसिअल रिकग्निशन भी लिया जायेगा.

घोषणापत्र भरकर ले जाना होगा अस्पष्ट फोटो या हस्ताक्षर वाले अभ्यर्थियोंं को

टीआरइ-3 के वैसे अभ्यर्थी जिनके फोटो या हस्ताक्षर अस्पष्ट या अपठनीय हैं, वे आयोग की साइट पर उपलब्ध घोषणापत्र को पूरी तरह भरकर उसमें निर्धारित स्थान पर राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित फोटो चिपका कर और निर्धारित स्थान पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हस्ताक्षर कर उसे परीक्षा के दिन केंद्राधीक्षक को देंगे. साथ ही राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित एक रंगीन फोटो अपने इ-प्रवेशपत्र पर और दूसरा उसकी कार्यालय प्रति पर चिपकायेंगे. अपने पहचान के लिए पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी आधार कार्ड भी लायेंगे.

10 हजार से अधिक कैमरोंं से होगी निगरानी

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर हर कक्ष में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और सभी 404 परीक्षा केंद्रों को मिलाकर इनकी संख्या 10 हजार से भी अधिक है. जिला मुख्यालयों के साथ-साथ बीपीएससी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से इनके माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जायेगी. इसके लिए बीपीएससी कार्यालय में भी जिलावार अधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

तीन घंटा पहले तय होगा परीक्षा में आने वाला सेट

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रश्नपत्र मल्टी सेट कलर कोडेड होंगे. परीक्षा के शुरू होने से तीन घंटे पहले आयाेग सभी जिलों के डीएम को उनके जिलों में इस्तेमाल होने वाले प्रश्नपत्र के कलर कोड के बारे में बतायेगा. उसके बाद उस कलर कोड वाले प्रश्नपत्र को ट्रेजरी से निकलवाकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा पूरे प्रदेश के लिए प्रश्नपत्राें का कलर कोड एक भी हो सकता है और एक से अधिक (दो-तीन से चार-पांच तक) भी. प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए अलग अलग कलर कोड भी इस्तेमाल किया जा सकता है और कुछ जिलों के समूह के लिए एक कलर कोड और जिलों के दूसरे व तीसरे समूह के लिए दूसरा और तीसरा कलर कोड भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

पर्सेंटाइल सिस्टम से बनेगी मेधा सूची

अलग अलग जिलों के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र होने के कारण मूल्यांकन के बाद रिजल्ट बनाते समय पर्सेंटाइल निकाल कर मेधा सूची बनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें