12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इसी माह निकलेगा तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट

राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में दिये जाने वाले आरक्षण का हिस्सा 50 फीसदी तय करने के साथ ही बीपीएससी जल्द रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है

संवाददाता, पटना राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में दिये जाने वाले आरक्षण का हिस्सा 50 फीसदी तय करने के साथ ही बीपीएससी जल्द रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है. बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने शनिवार को कहा कि अब तक आयोग को इस संबंध में औपचारिक सूचना और आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद वैकेंसी नहीं मिली है. सामान्य प्रशासन विभाग से यह आनी है, लेकिन जल्द ही इसके मिल जाने की उम्मीद में वे अपनी तैयारी जारी रखेंगे. ओएमआर शीट की स्कैनिंग आखिरी दौर में है. मंगलवार तक यह काम पूरा हो जायेगा. उसके बाद इसे अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे. विषय विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया गया है, जो अलग-अलग विषयों के लिए प्रोविजनल आंसर की बना रही है. ओएमआर शीट अपलोड करने के अगले दिन से प्रोविजनल आंसर-की निकलनी शुरू हो जायेगी और अगले सप्ताह के अंत तक अलग-अलग विषयों की प्रोविजनल आंसर-की को निकाल दिया जायेगा. उसके बाद उन पर आपत्ति ली जायेगी. फिर विशेषज्ञ समिति द्वारा उन पर विचार और आपत्ति से सहमत होने की स्थिति में आंसर-की में अपेक्षित संशोधन के बाद दूसरी प्रोविजनल आंसर-की जारी की जायेगी. फिर उस पर आपत्ति लेने और उसके अनुरूप उत्तर में संशोधन के बाद अंतिम आंसर-की तैयार की जायेगी. उस आंसर-की के आधार पर अलग-अलग शिक्षक श्रेणियों और विषयों के अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया जायेगा. उसके बाद रिजल्ट निकालने के लिए आरक्षण कोटिवार रिक्तियों की जरूरत पड़ेगी. तब तक यदि आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के बाद उनको रिक्तियां मिल गयीं, तो वे रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया को उसके बाद बहुत जल्द पूरा कर लेंगे. अगस्त माह के अंत तक तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट निकलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें