कैंपस : जुलाई के पहले सप्ताह में होगी तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में होगी. बीते 31 मई को बीपीएससी ने 26 जिलों के डीएम को पत्र लिख कर इसके लिए 27 से 30 जून तक परीक्षा केंद्रों की मांग की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:45 PM

संवाददाता, पटना

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में होगी. बीते 31 मई को बीपीएससी ने 26 जिलों के डीएम को पत्र लिख कर इसके लिए 27 से 30 जून तक परीक्षा केंद्रों की मांग की थी. लेकिन आयोग के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि यह पत्र शिक्षा विभाग के द्वारा उच्च माध्यमिक अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति परीक्षा में प्रति वर्ष सेवा अनुभव के आधार पर पांच अंक के दर से अधिकतम 25 अंक का वेटेज देने का अनुरोध पत्र प्राप्त होने के पहले निर्गत किया गया था. अब अतिथि शिक्षकों को वेटेज देने के लिए फिर से आवेदन का 10 जून तक मौका दिया है. आवेदन की तिथि बीतने के बाद उन्हें त्रुटि सुधार के लिए भी दो-तीन दिनों का समय देना होगा. उसके बाद उनके आवेदन की स्क्रूटनी आदि में भी समय लगेगा. ऐसे में व्यावहारिक कठिनाइयों के कारण 27 जून से परीक्षा का आयोजन संभव नहीं दिख रहा है. इसके लिए कम से कम एक सप्ताह का समय बढ़ाना पड़ेगा. ऐसे में जुलाई के पहले सप्ताह में इस परीक्षा के होने की संभावना है. उस दौरान यदि जरूरत के अनुरूप परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाये, तो तिथि और आगे भी बढ़ सकती है. यह मध्य जुलाई तक भी हो सकती है.

दो-तीन दिनों में जारी होगा परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन

अगले दो-तीन दिनों में आयोग नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा तिथि के बारे में परीक्षार्थियों को जानकारी देगा. प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार श्रेणियों में 87014 पदों के लिए लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. विदित हो कि पहली बार तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 15 मार्च और 16 मार्च को आयोजित की गयी थी. लेकिन पहले दिन ही पेपर वायरल होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था और इसके बाद पुनर्परीक्षा लेने की घोषणा की गयी थी. लेकिन पटना हाइकोर्ट में अतिथि शिक्षकों के द्वारा दायर किये गये मामले की सुनवाई करते हुए बीते माह पटना हाइकोर्ट ने परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा दी थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को वेटेज देने का निर्णय लिया और इसे लागू करने के लिए बीपीएससी से अनुरोध किया, जिसके बाद फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई

87014 पदोंं के लिए पांच लाख अभ्यर्थी

प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार श्रेणियों में 87014 पदों के लिए लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

शिक्षक श्रेणी- रिक्ति

प्राथमिक – 28026

मध्य-19645

माध्यमिक-16970

उच्च माध्यमिक- 22373

कुल-87014 .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version